उत्तराखंडतेज खबरें

चोरी के सामान 02 लोहे की चौखटों व घटना में प्रयुक्त E-रिक्शा के साथ 02 चोर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Reporter G K Singh

 

दिनांक 28-09-2022 को वादी श्री अमित कुमार पुत्र अविनाश कुमार निवासी मिस्सरवाला डोईवाला देहरादून ने हाजिर थाना डालनवाला पर आकर एक लिखित तहरीर बाबत दिनांक 27/9/ 2022 की रात्रि को खुद के निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स 53 EC रोड से रात्रि के समय 02 लोहे की चौखटें 10 फिट लम्बी व 02 फिट चौड़ी चोरी करने विषयक दाखिल किया गया । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डालनवाला जनपद देहरादून में मुकदमा अपराध संख्या 254/22 धारा 380 आईपीसी पंजीकृत किया गया। चोरी की घटना का यथाशीघ्र अनावरण करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निर्देश निर्गत किए गए पुलिस अधीक्षक नगर* व क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला महोदय* द्वारा चोरी की घटना के खुलासे हेतु तत्काल एक पुलिस टीम का गठन करते हुए निर्देश दिए गए पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए दिनांक 28- 9-22 को 02 अभियुक्त गणों को गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज रेस कोर्स के पास से चोरी से सम्बंधित माल 02 लोहे की चौखटों व घटना में प्रयुक्त E रिक्शा सँ-UK07ER3105 के साथ गिरफ्तार किया । अभियुक्त गणों को आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

नाम व पता अभियुक्त गण

1 राजन पुत्र बाबूराम निवासी 53/4 इंद्रा कॉलोनी चुक्खु वाला थाना कोतवाली नगर देहराड़ू देहरादून उम्र 31वर्ष

2- अर्जुन पुत्र श्याम सिंह निवासी 15/B राजपुर रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 26 वर्ष

 

बरामद माल का विवरण

1- दो लोहे की चौखटें (10 फिट लम्बी 02 फिट चौड़ी)

2- घटना में प्रयुक्त E रिक्शा सँ UK07ER3105

पुलिस टीम

उ०नि० पंकज महिपाल

का0 1758 मोहित

का0 917 विजय

Related Articles

error: Content is protected !!
Close