उत्तराखंडतेज खबरें

विकासनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रशासन द्वारा माo न्यायालय के आदेशों के विपरीत जनविरोधी कार्यवाही के विरोध में एसडीएम का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया

विकासनगर 3 अक्टूबर 2022 को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा विकासनगर के पूर्व विधायक नवप्रभात के नेतृत्व में नदी, नाले, खाले व ढाँग आदि की भूमि पर अतिक्रमण के संदर्भ में प्रशासन द्वारा जारी किए

PKD NEWS CHANNEL:- इलम सिंह चौहान

विकासनगर 3 अक्टूबर 2022 को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा विकासनगर के पूर्व विधायक नवप्रभात के नेतृत्व में नदी, नाले, खाले व ढाँग आदि की भूमि पर अतिक्रमण के संदर्भ में प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिसों से नागरिकों के समक्ष उत्पन्न समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी विकासनगर का घेराव किया कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी विकासनगर के माध्यम से प्रेषित किया गया l ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रस के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने 11:00 बजे विकासनगर तहसील में पहुंचकर नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया l प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्रशासन ने माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश की गलत और अशुद्ध व्याख्या करके जनता को अवैधानिक रुप से भेदभाव करके बेघर करने का कार्यक्रम जारी किया हुआ है जिससे विकास नगर क्षेत्र में भारी संख्या में परिवार के परिवार प्रभावित हो रहे हैं।

विकास नगर विधायक व पूर्व काबीना मंत्री नवप्रभात ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा याचिका संख्या 30 / 2018 पवन कुमार बनाम उत्तराखंड राज्य में पारित आदेश दिनांक 10: 8 :2018 में माननीय न्यायालय के द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जो भूमि जमीदारी विनाश अधिनियम की धारा 132 ए की भूमि है का आवंटन निरस्त किया जाए l परंतु प्रशासन द्वारा उक्त आदेशों का गलत संज्ञान लेते हुए क्षेत्र की जनता को अवैधानिक विधिक और भेदभाव पूर्ण रूप से बेघर किए जाने के उद्देश्य से एवं त्रुटि पूर्ण रूप से सूचना पत्र जारी करके उनके आशियाने, घर मकान को ध्वस्तीकरण करने की विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। जबकि जिन लोगों को नोटिस दिए गए हैं उनके स्वामित्व वाली भूमि संपत्ति जमींदारी विनाश अधिनियम की धारा 132 ए से प्रभावित भूमि संपत्ति नहीं है l उन्होंने कहा कि प्रशासन को उक्त आदेश की व्याख्या न्यायपूर्ण रूप से करनी चाहिए और जनता पर अत्याचार बंद करना चाहिए l उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे नवप्रभात ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिन लोगों को प्रशासन द्वारा कार्यवाही किए जाने हेतु और विधिक नोटिस दिए गए हैं उनकी भूमि धारा 132 की भूमि नहीं है सिर्फ राजस्व अभिलेखों के संशोधन ना किए जाने के कारण उक्त अभिलेख स्थलीय स्थिति से विपरीत है l उन्होंने कहा कि प्रशासन को याचिका संख्या 58/2 19 उर्मिला थापा बनाम उत्तराखंड राज्य एवं अन्य में पारित आदेश दिनांक 31.8.2022 का संज्ञान लेना होगा l नवप्रभात ने कहा कि जिलाधिकारी देहरादून के प0स0 584 / वाद अनुभव / 2022 दिनांक 09 सितंबर 2022 में भी उपरोक्त आदेश दिनांक 31.08.2022 को अंकित किया गया है l

उन्होंने कहा कि कहा कि वस्तुस्थिति यह है कि विकास नगर क्षेत्र में 2 सौ 3सौ वर्ष पहले यमुना नदी पूर्वी तटबंध पर बहती थी l परंतु कई वर्षों के उपरांत भौगोलिक परिस्थितियां बिल्कुल भिन्न हो गई हैं राजस्व अभिलेख में संशोधन ना करने के कारण उन अभिलेखों के आधार पर गलत कार्यवाही की जा रही है जबकि आज की भौगोलिक परिस्थितियों में उक्त यमुना नदी विकासनगर क्षेत्र से ही 3 किलोमीटर की दूरी पर पश्चिम दिशा में हिमाचल की सीमा पर है। प्रशासन आबादी क्षेत्र में गलत अभिलेखों के आधार पर कार्यवाही कर रहा है यमुना की तीन ढ़ाँग नदी से काफी दूर स्थित हैं l इन ढ़ांगो पर स्थित बस्ती नदी पर अतिक्रमण नहीं मानी जानी चाहिए l उन्होंने यह भी कहा कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश से स्पष्ट है कि एक संयुक्त टीम जिसमें ग्राम प्रधान आदि व्यक्ति थे उनकी अनुपस्थिति में ही प्रशासन मनमानी कार्यवाही करने पर उतारू है तथा उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश की अवहेलना कर रहा है जिसको किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा l प्रशासन द्वारा की जा रही जनविरोधी कार्यवाही के कारण जनता अपने परिवार सहित सड़क पर आ गई है उन्होंने मांग की है कि प्रशासन द्वारा की जा रही जनविरोधी एवं विधिक कार्यवाही तुरंत स्थगित की जानी चाहिए तथा माननीय उच्च न्यायालय को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए शपथ पत्र दिनांक 19.03.2022 का त्रुटि सुधार किया जाना व्यापक जनहित में अति आवश्यक है l

पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने कहा कि चिन्हींकरण करण के समय प्रभावित पक्ष को सुनवाई का अवसर ही नहीं दिया गया है जिसका कांग्रेस पूर्णतया विरोध करती है और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की कि उपरोक्त संदर्भ ग्रहण करके आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश देने का कष्ट करें l नवप्रभात ने कहा कि उनके कथन की पुष्टि जांच में हो जाएगी l उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी स्थिति में नदी नाले आदि पर अतिक्रमण के विरुद्ध है परंतु न्यायालय के आदेशों की गलत व्याख्या को भी सहन नहीं किया जाएगा l

उप जिलाधिकारी कार्यालय विकासनगर पर प्रदर्शन करने वालों में वालों में पूर्व मंत्री नवप्रभात के साथ मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष कुंवर पाल सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अभिनव ठाकुर, संजय जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भास्कर चुग, जिला पंचायत सदस्य धीरज बॉबी नौटियाल, संजय किशोर, यश शर्मा, मोहम्मद नईम, लवेश वर्मा, जाबिर हसन, नरेश राणा, वीरेंद्र सिंह, रजत डेविड, अकरम, अफजल बेग, क्षितिज वर्मा, इसरार, नरेंद्र सिंह बिष्ट, आशीष पुंडीर, अभिषेक चौहान, आरडी बिष्ट, अब्दुल खालेक, मनोज चौहान, सुनील तोमर, अशफाक प्रधान, शहजाद, गुलशन प्रधान शुभम भटनागर, इतेंद्र पुंडीर, संदीप भटनागर, गुलशाना, ज्योति थापा सविता थापा, पप्पू, हरि सिंह, शिवनाथ, शमशाद राजा, कुंवर सिंह, सतपाल फिरोज फुरकान फरमान, बाबर, इरशाद अकबर, सुरेश, राम सिंह गोविंद पाल,, इसराना, जेबा, समून, गुलशेर, सलोनी, खुशबू आयशा मरियम बृजपाल वहीदा शबाना गुरजीत हरविंदर अनीता रहमान आदि शामिल रहे।

Tags

Related Articles

error: Content is protected !!
Close