उत्तरप्रदेशतेज खबरें

शातिर लूटेरे गिरफ्तार । कब्जे से लूट की शत-प्रतिशत धनराशि, मोबाइल,कागजात व 01 अदद तमंचा मय कारतूस बरामद ।

ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक दिलनाज पुत्र मुजीबुर्रहमान निवासी बस्ठा थाना चिल्हिया द्वारा दिनांक 30-09-2022 को थाना चिल्हिया पर सूचना दिया गया कि प्रार्थी ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालन करता है

PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ल जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर

ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक दिलनाज पुत्र मुजीबुर्रहमान निवासी बस्ठा थाना चिल्हिया द्वारा दिनांक 30-09-2022 को थाना चिल्हिया पर सूचना दिया गया कि प्रार्थी ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालन करता है, जो दुकान बन्द कर के समय सायं लगभग 06:30 बजे अपने घर जा रहा था कि बस्ठा हाइवे के पास पल्सर बाइक सवार 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा असलहा दिखाकर बैग में रखे पैसे, मोबाइल, ए0टी0एम0 कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेन्स, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, दुकान व बाइक की चाभी लूट कर भाग गये । जिसके संबंध में थाना चिल्हिया पर मु0अ0सं0- 149/22 धारा 392 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण कर अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था । गठित टीम द्वारा अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व जयराम, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 07-10-2022 को पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित लूट की घटना कारित करने वाले 05 सदस्यों को गौरा मार्ग पर परैया पुल से समय सुबह 07:00 बजे गिरफ्तार किया गया । उनके पास से लूट के 45,000 रूपये नकद, वादी का 02 अदद मोबाइल, 05 अदद ए0टी0एम0 कार्ड, डी0एल0, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, दुकान व गल्ले की चाभी मय काले रंग के बैग बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया । अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी हरिहर रामपुर निवासी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा (घटना में प्रयुक्त) भी बरामद किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता-*

1-सुरेश कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी हरिहर रामपुर निवासी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ।

2-जय शंकर यादव पुत्र श्याम शंकर यादव निवासी प्रजापतिपुर थाना दिलीपपुर जिला प्रतापगढ़ ।

3-वाजिद अली पुत्र इमाम अली निवासी ग्राम भैसहवा महदेवा बाजार थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।

4-अकरम हुसैन पुत्र नाजिर हुसैन थाना भावपुर एकडेगवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।

5-अख्तर अली पुत्र शमीम मोहम्मद निवासी ग्राम बस्ठा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर।

*पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि “हम लोग नशे के आदि है। हम लोग यूट्यूब पर बैंक लूटने के तरीके को देखे कर लूट की योजना बनाये । दिलनाज के गांव का रहने वाला अख्तर जिसकी मोबाइल की दुकान दिलनाज के ग्राहक सेवा केन्द्र के बगल में है, ने अकरम से बताया कि दिलनाज ग्राहक सेवा केन्द्र बन्द कर के शाम को अकेले पैसा लेकर घर जाता है जिसको आसानी से लूटा जा सकता है । अकरम द्वारा वाजिद अली से इसको बताने पर वाजिद ने जनपद प्रतापगढ़ से सुरेश और जय शंकर को बुलाया । घटना के दिन जब दिलनाज अपनी दुकान बन्द कर बैग लेकर चला तो अकरम व अख्तर बाइक से उसके पीछे लग गये व हम तीनों को भी इशारा किये फिर हम लोग (वाजिद, सुरेश व जयशंकर) दिलनाज के पीछे लग गये और ज्यो ही दिलनाज हाइवे से गांव की तरफ घूमा कि हम लोगों द्वारा कट्टा सटा कर उसका बैग लूट लिया गया । हमलोग द्वारा आज फिर दूसरी घटना करने जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।

*गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय-* गौरा मार्ग पर परैया पुल से समय सुबह 07:00 बजे (थाना चिल्हिया) से, दिनांक 07-09-2022 ।

*बरामदगी का विवरण-*

1- 45,000 रू नकद (लूट की शत-प्रतिशत धनराशि मय बैग सहित)

2- 02 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन (लूटा गया ) ।

3- 05 अदद ए0टी0एम0 कार्ड (लूटा गया) ।

4- दुकान व गल्ले की चाभी ।(लूटा गया) ।

5- वादी का वोटर कार्ड, डी0एल0, पैनकार्ड, (लूटा गया)

6- 01 अदद काली पल्सर (घटना में प्रयुक्त)

7- 01 अदद के0टी0एम0 बाइक UP55AB0197

8- 01 अदद स्पलेन्डर UP72W1019

9- 01 अदद देशी तमंचा 315 मय 02 अदद जिन्दा कारतूस (घटना में प्रयुक्त)

*बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1- उ0नि0 दीपक कुमार थानाध्यक्ष चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम ।

2- उ0नि0 श्री जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।

3- उ0नि0 श्री शेषनाथ यादव, प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर

4- मु0आ0 रमेश यादव एस0ओ0जी0 टीम ।

5- मु0आ0 राजीव शुक्ला एस0ओ0जी0 टीम ।

6- आ0 अवनीश सिंह एस0ओ0जी0 टीम ।

7- आ0 पवन तिवारी एस0ओ0जी0 टीम ।

8- आ0 मृत्युन्जय कुशवाहा एस0ओ0जी0 टीम ।

9- आ0विरेन्द्र तिवारी एस0ओ0जी0 टीम ।

10- आ0 देवेश यादव, विवेक मिश्रा, अभिनन्दन सिंह सर्विलांस सेल ।

*उपरोक्त सराहनीय कार्य हेतु सर्विलांस टीम को उत्साहवर्धन हेतु रु 15,000/- नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

Tags

Related Articles

error: Content is protected !!
Close