उत्तराखंडतेज खबरें

देहरादून के सहसपुर क्षेत्र के होरावाला स्थित संजीवनी रिसॉर्ट में अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़, १५ युवतियों को किया गया रेस्क्यू

देहरादून जनपद के सहसपुर थाना क्षेत्रातर्गत होरावाला स्थित संजीवनी रिजॉर्ट में अवैध नशा एवं अवैध देह व्यापार होने

PKD NEWS CHANNEL:- इलम सिंह चौहान

देहरादून जनपद के सहसपुर थाना क्षेत्रातर्गत होरावाला स्थित संजीवनी रिजॉर्ट में अवैध नशा एवं अवैध देह व्यापार होने की मानव तस्करी पर कार्य करने वाले एक कार्यकर्ता की गोपनीय सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप कुंवर के निर्देश पर एसपी देहात कमलेश उपाध्याय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी डालनवाला अभिनय चौधरी के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं थाना सहसपुर की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर अवैध रूप से मादक पदार्थों का सेवन कराए जाने के साथ-साथ बाहरी प्रदेशों से युवतियों को लाकर अनैतिक देह व्यापार कराने का भंडाफोड़ किया है। मौके से अवैध देह व्यापार संचालित कर रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर रिजोर्ट के अन्य कमरों से आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ मिली 15 युवतियों को रेस्क्यू किया गया और मौके से पुलिस टीम ने 573 ग्राम अवैध चरस भी बरामद किया। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि संजय नाम का व्यक्ति उनके ग्रुप को डांस करने के लिए लेकर आता है और यहां दबाव बनाकर अनैतिक काम भी कराता है। पुलिस टीम द्वारा होटल के रिसेप्शनिस्ट सोरना ढोभरी निवासी दीपक व इन युवतियों को परिवहन कर लाने वाले चंडीगढ़ निवासी ड्राइवर राहुल तथा अवैध चरस लाने वाले हरियाणा के हेमंत को गिरफ्तार किया गया वहीं होटल संचालक अमित गर्ग तथा उक्त युवतियों को अनैतिक देह व्यापार के लिए चंडीगढ़ से जाने वाला व्यक्ति संजय तथा अन्य व्यक्ति फरार हो गए जिनकी तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही ।उक्त रिजोर्ट के विजिटर रजिस्टर में 7 अप्रैल के बाद से आने वाले किसी भी व्यक्ति की एंट्री नहीं है। मौके से बरामद आपत्तिजनक सामग्री, नगदी, वाहन विजिटर रजिस्टर आदि को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया और रिजोर्ट के सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर भी कब्जे में लिया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार व एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया और न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

फार्मा कंपनी में काम करने वाले हेमंत ने पूछताछ में बताया कि उक्त रिजॉर्ट में संजय और रिजोर्ट के मालिक अमित गर्ग उक्त रैकेट को संचालित करते हैं तथा चंडीगढ़, लुधियाना एवं अन्य बाहरी शहरों से युवतियों को रिजोर्ट में लाकर अनैतिक कार्य करवाता है। अब देखने वाली बात होगी कि देवभूमि उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन बढ़ते क्राइम व अनैतिक कार्यों पर शासन प्रशासन जांच कर क्या लगाम लगा पाएगा या देवभूमि ऐसे ही शर्मसार होती रहेगी।

पुलिस टीम में अभिनय चौधरी, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, मनमोहन नेगी प्रभारी एएचटीयू, ग्रीश नेगी थानाध्यक्ष सहसपुर, उप निरीक्षक रजनीश सैनी, का० हरीश सामंत, म० उ०नि० अनीता नेगी एएचटीयू,हे०का० धर्मेंद्र कुमार एएचटीयू,म०का० रैना रावत,का० देवेंद्र सिंह एएचटीयू, ज्ञानेंद्र सिंह एनजीओ आदि शामिल रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close