उत्तराखंडतेज खबरें

भारत संकल्प यात्रा के अन्तिम दिन दिखा आयुर्वेद विभाग का जलवा, आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़

चकराता शनिवार २५ नवंबर २०२३। उत्तराखंड के जनजातीय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का क्रम जारी है।

PKD NEWS CHANNEL:- सुरेंद्र दत्त जोशी

चकराता शनिवार २५ नवंबर २०२३। उत्तराखंड के जनजातीय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का क्रम जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को देहरादून के चकराता ब्लॉक के ग्रामसभा बायला में संकल्प यात्रा का रथ पहुंचा, जिसका ग्रामीणों ने ने फूल मालाओं और पारम्परिक जौनसारी परिधानों के साथ स्वागत किया। इस कार्यक्रम में आयुर्वेद, कृषि, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास, बिजली, स्वास्थ्य आदि विभाग उपस्थित रहे। इन विभागों द्वारा कार्यक्रम में स्टॉल्स भी लगाए गए थे, जिससे लोग जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ले कर लाभान्वित हो सकें। संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने विकसित भारत बनाने की शपथ भी ली। इस दौरान मौजूद लोगों को मानीनय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत को लेकर संबोधन सुनाया गया।
भारत संकल्प यात्रा के अन्तिम दिन बहुउद्देशीय शिविर में आयुर्वेद विभाग का जलवा दिखायी दिया, आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में मरीजों की भीड़ उमड़ी रही।
शिविर में एनसीडी रिवर्सल एक्सपर्ट एवं योग एक्सपर्ट डॉ० डी० सी० पसबोला द्वारा आयुर्वेद एवं योग के द्वारा सभी रोगियों का परीक्षण कर उनके शुगर, बीपी, गठिया बाय, खांसी, बुखार, दमा, त्वचा, बाल रोग एवं मानसिक विकार तथा स्त्री रोगों तथा लुकोरिया आदि इत्यादि रोगों की आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा पद्धति द्वारा समुचित चिकित्सा उपचार प्रदान किया गया। साथ ही पथ्य एवं अपथ्य की भी जानकारी प्रदान की गयी।फार्मासिस्ट नीलम पंवार द्वारा औषधि वितरण का कार्य किया गया ।
चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में कक्ष सेवक निहाल सिंह चौहान एवं एमपीडब्ल्यू विवेक घनशाला का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा रहा।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य तथा सभी ग्रामीणों द्वारा आयुर्वेद विभाग के प्रदर्शन को सर्वश्रेष्ठ कहकर सराहना की गयी।

 

Related Articles

error: Content is protected !!
Close