उत्तरप्रदेशतेज खबरेंलेटेस्ट खबरें

16 वर्ष से बिछड़ा लड़का परिवार से मिला मां बाप हुए ख़ुश

धीरेन्द्र नाथ शुक्ला ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर

आज सिद्धार्थनगर नगर जिले के लोटन‌ थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर चौकी क्षेत्र के ठोठरी बाजार में एक अज्ञात लड़का दिखाई दिया । PKD News channel के सिद्धार्थनगर ब्यूरो चीफ धीरेन्द्र नाथ शुक्ला मौके पर पहुंचकर तत्काल उसका फोटो खींचकर सभी थानों पर फोटो भेजते हरिवंशपुर चौकी इंचार्ज को सूचना दिया । इस सूचना पर लड़के के बताए हुए तमाम पते पर ब्यूरो चीफ ने स्वयं तहकीकात करने की कोशिश की। परन्तु उसके बताए हुए पते पर सही पहचान नहीं हो पा रहा था, इसी बीच मोहाना थाना क्षेत्र के लालपुर चौकी इंचार्ज के द्वारा एक सूचना मिली कि एक लड़का जो कि 16 वर्ष पूर्व ग़ायब हो गया था और शीघ्र ही मिला था वह आज सुबह से गायब है। गहनता से जांच करने पर ज्ञात हुआ कि यह वही लालपुर निवासी लड़का है जो सुबह से गायब है, जिसका नाम रफीक पुत्र वसीर है। हरिवंशपुर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव, महेंद्र मौर्या, कान्स्टेबल जय हिन्द, ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर धीरेन्द्र नाथ शुक्ला, महमूद (कन्हौली निवासी) , मो० रईश ( ठोठरी निवासी) के अथक प्रयास से उसके पिता वसीर , भाई मो० सईद, आखलाक , धर्मराज को हरिवंशपुर चौकी पर बुलाकर सकुशल सुपुर्द किया गया। घर वाले लड़का मिलने पर खुशी से झूम उठे।

 

Related Articles

error: Content is protected !!
Close