PKD NEWS CHANNEL:- इलम सिंह चौहान
विकासनगर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ढकरानी के वार्ड नंबर 12 निवासी 40 वर्षीय मंगतू उर्फ विक्की पुत्र गोदीराम कश्यप 24 नवंबर 2023 से लापता है। परिजनों के अनुसार वह बिना बताए ही घर से कहीं चला गया और अभी तक वापस नहीं आया है। मंगतू उर्फ विक्की के भाई नवनीत कुमार का कहना है कि उन्होंने सभी रिश्तेदारों व जान पहचान वालों से फोन करके भी पता किया परंतु उसका कहीं पता नहीं चल पाया है। इसके बाद लापता व्यक्ति के भाई ने कोतवाली थाना विकास नगर में अपने भाई मंगतू उर्फ विक्की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई । विवेचना अधिकारी एस आई कोतवाली थाना विकासनगर चंद्रशेखर नौटियाल ने कहा कि पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज करने के उपरांत पुलिस द्वारा हरबर्टपुर से सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, जिसमें गुमशुदा व्यक्ति हरबर्टपुर से सहारनपुर की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया। कॉल ट्रेस के आधार पर उक्त व्यक्ति की लोकेशन पहली बार सहारनपुर में मिली और दूसरी बार दिल्ली के तीस हजारी क्षेत्र के आसपास प्राप्त हुई। गुमशुदा व्यक्ति का उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस द्वारा गुमशुदा व्यक्ति के मोबाइल फोन की सीडीआर भी मंगवाई गई उसमें भी कुछ ऐसा संदिग्ध क्लू सामने नहीं आया। उन्होंने कहा कि जैसे ही उक्त गुमशुदा व्यक्ति अपने मोबाइल को ऑन करेगा और लोकेशन प्राप्त होगी उसके बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उक्त गुमशुदा व्यक्ति की तलाश हेतु पुलिस द्वारा लगातार पुरजोर कोशिश की जा रही है।