उत्तरप्रदेशउत्तराखंडएक्सक्लूसिवतेज खबरेंप्रशासनबिहारमध्यप्रदेशमहाराष्ट्रसाहित्यहरियाणा

ऑटोमोबाइल टूलकिट वितरित की।

Reporter kk chaddha

हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला के निर्देशानुसार गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में ऑटोमोबाइल के छात्रों को टूलकिट प्रदान की गईं।  विद्यालय के छात्र को टूलकिट वितरित करते हुए जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि इस टूलकिट से स्किल डेवलपमेंट करने में सुगमता होगी और ये छात्र ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग सहित ऑटोमोबाइल के अनेक विस्तृत क्षेत्रों में वर्क एक्सपीरियंस प्राप्त कर स्वयं को और भी उन्नत बना सकेंगे। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि विद्यालय के ऑटोमोबाइल के छात्र अपने व्यवसायिक अध्यापक की सहायता से सेल्फ प्रैक्टिस द्वारा अपने टैलेंट को और भी प्रखर बनाएंगे। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में सरकार द्वारा छात्राओं को टूलकिट वितरित करने से विद्यार्थी आत्मनिर्भर बनेंगे और अपना स्वयं का व्यवसाय कर के अन्य जनों को भी एम्प्लॉय दे सकेंगे। राजकीय विद्यालय निजी विद्यालयों से बहुत आगे निकल रहे हैं उच्च प्रशिक्षित अध्यापक, स्वच्छ और खुला विद्यालय परिसर, डिजिटल क्लासरूम, डिजिटल शिक्षा हेतु छात्र छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट, समय समय पर हेल्थ चेक अप कैंप जैसी सुविधाओं से संपन्न राजकीय विद्यालय निजी विद्यालयों को पीछे छोड़ चुके हैं। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि आप दूसरों को आजीविका देने वाले बनें आजीविका के नए नए स्त्रोतों को खोजें यही इन व्यवसायिक कोर्सेज को विद्यालयों में प्रारंभ करने का सरकार का उद्देश्य है। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रज्ञा मित्तल, मोनिका सिंह और धर्मपाल  शास्त्री द्वारा छात्र को ऑटोमोबाइल के सीमित उपयोग पर दी किट द्वारा असीमित अनुभव प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close