उत्तराखंडतेज खबरें

मन्नत पूरी होने पर परशुराम देवता जाएंगे एक रात के प्रवास पर पानुवा, 30 साल पहले मांगी गई थी मन्नत

साहिया रविवार २ अप्रैल को मन्नत पूरी होने पर बोहरी गांव स्थित मां रेणुका व परशुराम देवता

PKD NEWS CHANNEL:- इलम सिंह चौहान 

साहिया रविवार २ अप्रैल को मन्नत पूरी होने पर बोहरी गांव स्थित मां रेणुका व परशुराम देवता एक रात के प्रवास पर पानुवा गांव जाएंगे।जिसकी तिथि आज बोहरी गांव स्थित परशुराम देवता मंन्दिर में विधि विधान अनुसार निकालीं गई।

उल्लेखनीय है कि बोहरी गांव स्थित परशुराम देवता का प्राचीन मंन्दिर है जहां से देवता को मन्नत पूरी होने पर अपनी व अपने परिवार की खुशहाली एवं सुखद जीवन रखने के लिए देवता को लोग अपने यहां आमंत्रित करते हैं। करीब 30 साल पहले पानुवा गांव निवासी अतर सिंह राठौर ने अपनी व अपने परिवार की खुशहाली के लिए देवता को अपने यहां आमंत्रित करने की मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरी होने पर आज वह अपने गांव के कुछ लोगों के साथ बोहरी गांव स्थित परशुराम देवता मंन्दिर पंहुचे।और देवता को अपने निवास स्थान पानुवा एक रात के लिए प्रवास पर आमंत्रित करने की इच्छा जताई।देव माली गुड्डू चौहान ने देव अवतार कर 23 अप्रैल को पानुवा जाने की तिथि दी। मन्दिर समिति के अध्यक्ष अमर सिंह चौहान ने बताया कि आज पानुवा गांव के कुछ लोग परशुराम देवता मंन्दिर आएं थे।जिनके आग्रह पर देवता ने इसी माह की 23 अप्रैल को पानुवा जाने की इच्छा जताई। जबकि 24 अप्रैल को पुनः देवता मन्दिर में विराजमान होंगे।उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को बोहरी गांव में परशुराम जयंती मनाई जाएगी।जिसको लेकर भी चर्चाएं की गई। इस मौके पर बजीर रण सिंह चौहान, भण्डारी खजान सिंह चौहान, रूप राम राठौर, कुन्दन सिंह राठौर, महेंद्र सिंह चौहान, गुमान सिंह, सरदार सिंह,पूरण सिंह,संतन सिंह, बलवीर राठौर सहित कई लोग बैठक में मौजूद थे। परिवार की महिलाएं शशी देवी,प्रभा देवी,बोरो देवी,सुमित्रा देवी, सुंदला देवी,आशा देवी,बबली,सुमन,आंचल,नीलम आदि परिवार की महिलाएं परशुराम महाराज के रात्रि प्रवास पर प्रसन्न है एवं अभी से तैयारी में जुट गई है।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close