उत्तरप्रदेशतेज खबरें

अवैध तरीके से संचालित हो रहे विद्यालय पलिया खीरी विकासखंड पलिया के ग्रामीण इलाकों में अवैध तरीकों से संचालित हो रहे हैं विद्यालय

संवाददाता जाबिर अंसारी , आनंद कुमार

 

मिली जानकारी के अनुसार पलिया के ग्रामीण इलाकों में मानक विहीन चलाए जा रहे हैं विद्यालय विद्यालय की संस्था मानक पूर्ण नहीं है कक्षा 5 की मान्यताओं पर चलाई जा रही है अवैध कक्षाएं कक्षा 6 से 8 तक और इंटरमीडिएट तक संचालित है कक्षाएं विद्यालय संचालक शासन की नाक के नीचे चला रहे हैं अवैध विद्यालय विद्यालय संचालकों के पास मान्यता कक्षा 5 तक है वहीं पर कक्षा 8 तक तथा इंटर तक चलाया जा रहा अटैच विद्यालय मानक की बात की जाए तो पूर्ण रूप मानक विहीन है विद्यालय के नाम से नहीं जमीनों की रजिस्ट्री और ना ही स्कूल में किसी भी प्रकार का मानक कमरा शौचालय आज की व्यवस्थाएं पूरी नहीं है उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मानक विहीन विद्यालय बंद किए जाने का अभियान जारी है फिर भी विद्यालय संचालक अवैध तरीके से चला रहे हैं विद्यालय शासन प्रशासन मौन बना है ग्रामीण इलाकों में बच्चों का भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं विद्यालय संचालक

ग्राम पंचायत की जमीन पर चल रहे हैं हाई स्कूल इंटर के क्लास जिनके ना तो कमरे हैं ना कोई फर्ज ना पानी पीने की व्यवस्था ना शौचालय की व्यवस्था ना बच्चों को राष्ट्रीय ज्ञान आता है ना एबीसीडी ऐसे बच्चों का भविष्य क्या होगा फीस भी प्राइवेट स्कूलों में हाई-फाई होती मैं स्कूल के बाहर कहीं बैनर लगा हुआ है किस नाम से स्कूल चल रहा है ना वहां के अध्यापक हाई स्कूल इंटर पास चला रहे हैं इंटर तक की क्लास ग्राम पंचायत में चल रहे हैं स्कूल फर्जी मान्यता प्राप्त

 

Related Articles

error: Content is protected !!
Close