उत्तरप्रदेशतेज खबरें

मिडास इंग्लिश स्कूल के नन्हे-मुन्ने छात्र तथा छात्राओं को शिवांगी राव वा अवंतिका अवंतिका चौरसिया दे रही कराटे का प्रशिक्षण

आलम मार्शल आर्ट एसोसिएशन के खोज और ट्रेनर उपलब्ध में लगातार बेटियों को किया जा रहा

PKD NEWS CHANNEL: शैलेश कुमार

आलम मार्शल आर्ट एसोसिएशन के खोज और ट्रेनर उपलब्ध में लगातार बेटियों को किया जा रहा जागरूक दिन प्रतिदिन उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए कराटे के पंच ब्लॉकिंग किक के साथ-साथ एक्सरसाइज योगा मेडिटेशन भी कराया जा रहा है आज के दौर में बीमारियों से काफी पीड़ित हो रहे बच्चों में बीमारियों से बचने के लिए कराया जा रहा है एक्सरसाइज और कराटे का प्रशिक्षण एक ऐसा प्रशिक्षण है

जिसमें लोग बिना किसी हथियार के दुश्मन से अपनी सुरक्षा आसानी से कर लेते हैं और शत्रु को परास्त कर देते हैं। इस तरह कराटे जापान, यूरोप, संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस तथा संसार के अन्य देशों में भी पहुंच चूका हैँ । आज तो स्थिति यह है कि संसार के कोने-कोने में कराटे का प्रशिक्षण दिया जाता है। छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए मिडास इंग्लिश स्कूल के मैनेजर मिस्टर रामशरण सर छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें यह उद्देश्य दिया आज के दौर में कराटे जैसे कलाओं को हर एक बच्चे तथा बच्चों को सीखना चाहिए ताकि उनके आने वाले भविष्य में काम आ सके इस दौरान कोच आलम संतोष सर सरवन सर रजनीश सर कैलाश सर अर्जुन सुनीता मैम आदि मौजूद रहे.

Related Articles

error: Content is protected !!
Close