उत्तरप्रदेशतेज खबरें

सशस्त्र सीमा बल, कैंपियरगंज के द्वारा नागरिक कल्याण  कार्यक्रम के अंतर्गत खेल सामग्री, स्प्रे मशीन वितरण किया गया 

आज ख़ैरा से हरिबंशपुर तक चले ब्यूटी पार्लर,सिलाई और इलेक्ट्रिक हाउसिंग व्हायर

PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ला जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर 

आज ख़ैरा से हरिबंशपुर तक चले ब्यूटी पार्लर,सिलाई और इलेक्ट्रिक हाउसिंग व्हायर प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन वाहिनी की सीमा चौकी खैराघाट के कस्तखैरा गाँव के मनरेगा पार्क परिसर में किया गया I इस समारोह में श्री राजीव राणा, उप महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय गोरखपुर, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये तथा उनके द्वारा 66वीं वाहिनी के क्षेत्राधिकार में आने वाले सीमावर्ती क्षेत्र के 12 सरकारी विद्यालयों के छात्रों को खेल सामग्री(क्रिकेट,वलीबाल,बैटमिंटन,कैरेमबोर्ड का किट) का वितरण,सीमावर्ती गाँवों के 19 किसानों को स्प्रे मशीन का वितरण किया गया I इसे अतिरिक्त 30/01/2023 से 14/02/2023 तक चले ब्यूटी पार्लर,सिलाई और इलेक्ट्रिक हाउसिंग व्हायर का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कुल 82 प्रशिक्षुओ को सर्टिफिकेट वितरण किया गया।

 

कार्यक्रम के दौरान श्री बरुण कुमार, कमान अधिकारी 66वीं वाहिनी के द्वारा  एस.एस.बी की कार्य प्रणाली के बारे में उपस्थित जनमानस को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया एवम बताया गया कि एस.एस.बी. हमेशा से ही लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है I इसके अलावा वाहिनी द्वारा 2018 से अभी तक तक किये गए नागरिक कल्याण कार्यक्रमों और  एस.एस.बी द्वारा किये गए अन्य सराहनीय कार्यों के बारे में जानकारी दिया गया ।

श्री राजीव राणा उप महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय गोरखपुर अपने संबोधन मे बताया कि बल के द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय है। सशस्त्र सीमा बल कर्तव्यनिष्ठ होकर 24 घंटे सीमा की सुरक्षा कर रही है जिससे  देशवासी सुरक्षित रहे I सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमा पर अवैध गतिविधियों, तश्करी की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाये जा रहे है I

कार्यक्रम के दौरान श्री बरुण कुमार,कमान अधिकारी,श्री महा मृत्युंजय कुमार पाठक, सहायक कमांडेंट, निरिक्षक/समान्य संदीप कुमार सिंह, उप निरिक्षक जाकिर अली के साथ स्कूल के शिक्षक, छात्र व छात्राए तथा लैलुन नेशा( ग्राम प्रधान काश्त खैरा) रिंकु पाण्डेय( ग्राम प्रधान रसियावाल),जमाल खान(ग्राम प्रधान बेटाड़िहवा),अखिलेश गुप्ता( ग्राम प्रधान एकसड़वा) व बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रहे ।

 

अंत में श्री महा मृत्युंजय कुमार पाठक, सहायक कमांडेंट के द्वारा आये हुए सभी शिक्षको, छात्र/छात्राओ,किसानों, गणमान्य व्यक्तियों एवं सम्मानित क्षेत्रवासियो को शुभकामना और आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन की घोषणा किया गया ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close