उत्तरप्रदेशतेज खबरें

अटेवा ने सांसद के द्वार घंटी बजाकर मांगी पुरानी पेंशन। 

पुरानी पेंशन के लिए अटेवा ने सौंपा ज्ञापन

PKD NEWS CHANNEL:- Vijay Bahadur 

अटेवा पेंशन बहाली मंच द्वारा पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रदेश संयुक्त मंत्री श्री जनार्दन शुक्ल जी, प्रदेश आई टी सेल सह प्रभारी श्री वीरेन्द्र सक्सेना जी के निर्देशन में मंडल अध्यक्ष श्री बलवंत चौधरी जी, जिला अध्यक्ष श्री बृजेश द्विवेदी जी, महामंत्री श्री संजय कर पाठक जी, कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण चौधरी जी के नेतृत्व में सांसदों के द्वार घंटी बजाओ अभियान के क्रम में मंगलवार को जनपद सिद्धार्थनगर में भी समस्त शिक्षक, कर्मचारियों द्वारा डुमरियागंज सांसद श्री जगदंबिका पाल जी के आवास पर घंटी बजाई। अटेवा सिद्धार्थनगर के बैनर तले शिक्षकाें एवम कर्मचारियों ने सांसद श्री जगदंबिका पाल जी के आवास पहुंचकर घंटी बजाकर अपनी पुरानी पेंशन बहाली की पुरजोर मांग की। इससे पूर्व सभी शिक्षक एवम कर्मचारी बीएसए ग्राउंड में एकत्रित हुए जहां पर प्रदेश, मण्डल एवम जिले के पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि पुरानी पेंशन हमारा संवैधानिक अधिकार है और सरकार इसे जल्द से जल्द बहाल करे, नहीं तो पूरे देश का शिक्षक कर्मचारी १ अक्टूबर को दिल्ली में अपनी आवाज उठाने को तैयार है।

इस कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी गौरव शुक्ल , राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष सुजीत जायसवाल, वाई के द्विवेदी, राजेश मिश्र, कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकरन गुप्ता, महामंत्री कैलाश मणि त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ रणजीत गौतम, मंडल अध्यक्ष राजस्व संग्रह अमीन संघ महेश्वर मिश्र, जिलाध्यक्ष पेंशनर्स एसोसिएशन अवधेश यादव, जिला महामंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ अतुल मिश्रा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभय पांडेय, माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के जिलाध्यक्ष अमित कुमार नेहा पांडेय, श्वेता श्रीवास्तव, आनन्द कुमार शुक्ल,शिव प्रसाद चौधरी, श्रुति शुक्ला सहित सैकड़ो कर्मचारियों व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close