तेज खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

गहलोत-पायलट के बीच करेंगे मध्यस्थता कमलनाथ को कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली बुलाया

G.k singh

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष के रेस में शामिल होने के बाद राजस्थान का सियासी पारा गरम है। कांग्रेस की आंतरिक कलह एक बार फिर जगजाहिर हो रही है। गहलोत गुट के विरोध के बाद से पायलट के हाथ से एक बार सत्ता छीनती नजर आ रही है। प्रदेश में मचे इस घमासान के बीच अब सवाल है कि राजस्थान का अगला सीएम कौन होगा।

Rajasthan New CM: विधायकों की मांग-पायलट के ग्रुप से नहीं बनाया जाए सीएम

अजय माकन ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि विधायकों की मांग है कि 19 अक्टूबर के बाद फैसला होना चाहिए। विधायकों ने कहा कि अशोक गहलोत राजस्थान के सीएम को लेकर रिज्योलेशन अध्यक्ष बनने के बाद पास करें। विधायकों ने ग्रुप में आकर बात करने पर जोर दी। माकन ने बताया कि विधायकों की मांग है कि 102 विधायक में से एक सीएम बनाए जाना चाहिए। पायलट के ग्रुप से मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाना चाहिए। 19 अक्टूबर को तो जब गहलोत खुद अध्यक्ष बन जाएंगे तो खुद को ही मजबूत करेंगे, तो यह हितों का टकराव होगा।

 

अजय माकन ने कहा कि इस मामले को लेकर सोनिया गांधी से बात करेंगे, तभी फैसला होगा। विधायकों के बैठक में नहीं आने और धारीवाल के घर बैठक करने को उन्होंने अनुशासनहीनता करार दिया और कार्रवाई की बात कही।

Rajasthan Political Crisis: कमलनाथ को कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली बुलाया, गहलोत-पायलट के बीच करेंगे मध्यस्थता

जयपुर में चल रहे सियासी खेल पर भाजपा के नेता जमकर जुबानी हमला बोल रहे हैं। अब विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि बहुत हुआ, अब ये नाटक नहीं होना चाहिए। कभी ये कई-कई दिनों तक होटलों में रुकते हैं। कभी सरकार के नेता दूसरी पार्टी में चले जाते हैं। इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं हो सकता है। राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार एक आंतरिक विवाद के साथ बनी, जो अभी भी जारी है।

Rajasthan Crisis: खाचरियावास का दावा-90 विधायक ने दिया इस्तीफा

प्रतापसिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि 90 विधायकों ने इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ हमने एकजुट होकर लड़ाई लड़ी है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी तक हम अपनी मांग रखेंगे। राजस्थान में जब सरकार गिराने की साजिश हुई तो अशोक गहलोत ने सरकार बचाई थी।

पायलट कांग्रेस का भविष्य-प्रशांत बैरवा

सचिन पायलट को सीएम बनाने को लेकर कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि वो लोग भी तो कांग्रेस के ही विधायक हैं। अगर सुबह का भूला शाम को आ जाता है तो उसे भूला नहीं कहते। इसके साथ ही बैरवा ने कहा कि गहलोत पॉलिटिक्स के इनसाइक्लोपीडिया हैं तो सचिन पायलट कांग्रेस के भविष्य हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close