उत्तरप्रदेशतेज खबरें

लूट की घटना को किया परदाफाश तीन चोर गिरफ्तार किया नगदी समेत असलहा भी बरामद किया

धीरेन्द्र नाथ शुक्ला ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर यूपीः

 

एस0ओ0जी0/सर्विलांस व थाना मोहाना पुलिस द्वारा व्यापारी से हुई लूट की घटना का अनावरण, 03 शातिर लूटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूट की धनराशि (50,500 रू0), अवैध असलहा व घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद।

बैजनाथ पटवा पुत्र नीबर निवासी बर्डपुर नं0 6 नोनहवा थाना कपिलवस्तु द्वारा दिनांक 14-07-2022 को थाना मोहाना पर सूचना दिया गया कि वसूली के 2,94,000/- रू0 को अपने बैग में रख कर मोटरसाइकिल से घर जा रहा था कि हरैया जंगल में तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल लड़ा दिया गया व पीठ पर चाकू मारकर रुपये से भरे बैग को छिनकर भाग गये । जिसके संबंध में थाना मोहाना पर मु0अ0सं0- 156/22 धारा 394 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण कर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था । गठित टीम द्वारा श्री अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में श्री सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व श्री प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 23-07-2022 को संतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना मोहाना, श्री जीवन त्रिपाठी प्रभारी एस0ओ0जी0 व श्री शेषनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल के नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित लूट की घटना कारित करने वाले 03 सदस्यों को ककरहवा से कपिलवस्तु जाने वाले तिराहे से समय 00:50 बजे गिरफ्तार किया गया । उनके पास से 50,500 रूपये नकद, 01अदद अवैध असलहा 315 बोर मय कारतूस व बजाज पल्सर मोटर साइकिल (लूट की घटना में प्रयुक्त) बरामद किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता-*

01- संदेश कुमार उर्फ बब्लू पुत्र बेचन नि0 बर्डपुर नं0-09 टोला तिलकपुर थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर(उम्र 21 वर्ष)

02- हिरा लाल उर्फ धीरज पुत्र नंदलाल निवासी सिरवतडीह थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर (उम्र 22 वर्ष) ।

03- अनिल कुमार जायसवाल पुत्र कृष्णा जायसवाल निवासी बर्डपुर नं0-09 टोला तिलकपुर थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर (उम्र 21 वर्ष) ।

*वांछित अभियुक्त का नाम पता–* बुद्धेश उर्फ बुद्धा पुत्र रामवृक्ष निवासी बनियाभारी थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।

*गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय-* ककरहवा से कपिलवस्तु जाने वाले तिराहा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर, दिनांक 23-07-2022 समय 00:50 बजे ।

*वांछित/ गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-*

01. मु0अ0सं0- 109/21 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।

02. मु0अ0सं0- 68/22 धारा 323/504/506 भा0द0वि थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।

03. मु0अ0सं0- 170/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।

04. मु0अ0सं0- 240/21 धारा 41/411/413 भा0द0वि थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।

05. मु0अ0सं0- 235/21 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।

06. मु0अ0सं0- 241/21 धारा 8/21 NDPS ACT थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।

07. मु0अ0सं0- 47/19 धारा 401 भा0द0वि थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।

08. मु0अ0सं0- 156/22 धारा 394 भा0द0वि थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर

09. मु0अ0सं0- 165/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।

*बरामदगी का विवरण-*

01- 50,500 रू नकद (लूट की धनराशि) ।

02- एक अदद मोटरसाइकिल घटना में प्रयुक्त ।

03- 01 अदद तमंचा 315 बोर मय कारतूस।

04- 03 मोबाइल फोन ।

*बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

01- नि0 श्री संतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना मोहाना मय टीम ।

02- उ0नि0 श्री जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।

03- उ0नि0 श्री शेषनाथ यादव, प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर

04- उ0नि0 श्री राम दरश यादव, प्रभारी चौकी लालपुर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।

05- मु0आ0 रमेश यादव एस0ओ0जी0 टीम ।

06- मु0आ0 राजीव शुक्ला एस0ओ0जी0 टीम ।

07- आ0 अवनीश सिंह एस0ओ0जी0 टीम ।

08- आ0 पवन तिवारी एस0ओ0जी0 टीम ।

09- आ0 मृत्युन्जय कुशवाहा एस0ओ0जी0 टीम ।

10- आ0विरेन्द्र तिवारी एस0ओ0जी0 टीम ।

11- आ0 देवेश यादव, विवेक मिश्रा, अभिनन्दन सिंह सर्विलांस सेल ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close