तेज खबरेंमध्यप्रदेश

औधोगिक क्षेत्र मालनपुर में राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ की टीम ने आज सड़क पर आवारा गायों के गले में पहनाया रेडियम का पट्टा

औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ की टीम ने सड़क हादसे से बचने के लिए

PKD NEWS CHANNEL:- राकेश कोली

औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ की टीम ने सड़क हादसे से बचने के लिए गोवंश को पहनाया गले में रेडियम पट्टा आज मालनपुर में जगह-जगह जाकर निराश्रित गोवंश ओं के लिए गले में पहना या रेडियम पट्टा आपको बता दें कि बारिश का मौसम चल रहा है ऐसे में निराश्रित आवारा गोवंश सुखी एवं साफ-सुथरी जगह की तलाश में रहते हैं और इसी वजह से वह सड़कों पर बैठ रही है जिस वजह से अति अधिक मात्रा में सड़क दुर्घटना हो रही है जिससे सैकड़ों गाय मारी जा रही है और कई बार तो वाहन चालक भी सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं इस गंभीर समस्या को देखते हुए राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ की टीम ने जगह-जगह घूम रही निराश्रित गौवंशो के गले में रेडियम के पट्टे बनाकर पहनाए गए जिससे रात्रि के समय में आने वाले वाहन चालकों को स्पष्ट दिखाई दे कि आगे गोवंश बैठे हुए हैं और सड़क दुर्घटना बचा जा सकता है इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दीपक रजक जी एवं पशु प्रेमी बृजेंद्र पाल बंसल पत्रकार मालनपुर एवं गौ रक्षक राकेश कोली एवं अन्य गोसेवक उपस्थित रहे

 

Related Articles

error: Content is protected !!
Close