तेज खबरेंनई दिल्ली

दिल्ली से पुणे जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट में बम की खबर से हड़कंप, एयरपोर्ट पर हड़कंप

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Delhi IGI Airport) पर विमान में बम की सूचना से

PKD NEWS CHANNEL:- प्रमोद कुमार जायसवाल

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Delhi IGI Airport) पर विमान में बम की सूचना से हड़कंप मच गया था। जांच के बाद पता चला है कि सूचना फर्जी थी। बम की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं थी। गुरुवार शाम को करीब 07:07 बजे एओसीस (AOCC) ने (SOCC) को दिल्ली से पुणे जा रही फ्लाइट SG 8938 में बम की सूचना दी थी।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि फोन कर दिल्ली से पुणे जा रही फ्लाइट में बम होने के बारे में जानकारी दी गई है। यह सूचना तब मिली जब फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट से पुणे के लिए उड़ान भरने वाली थी। इसके बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद यात्रियों को विमान से बाहर निकाल दिया गया था। एयरपोर्ट पर फ्लाइट की चेकिंग भी की गई।

इसके बाद विमान में बोर्डिंग रोक दी गई, जिसके बाद बम स्क्वॉड टीम को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि, जांच-पड़ताल में अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है.

Related Articles

error: Content is protected !!
Close