उत्तरप्रदेशतेज खबरें

एस0ओ0जी0, सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 5 अन्तर्जनपदीय अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी के सोने व चांदी के आभूषण आदि व नगद ₹ 33500/- बरामद ।

दिनांक 01.10.2022 को थाना सिद्धार्थनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 287/22 धारा 379 भा0द0वि0, दिनांक 04.12.2022 को पंजीकृत

PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ल जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर

दिनांक 01.10.2022 को थाना सिद्धार्थनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 287/22 धारा 379 भा0द0वि0, दिनांक 04.12.2022 को पंजीकृत मु0अ0सं0-334/22 धारा 380 भा0द0वि0, थाना मोहाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 13/23 धारा 457/380 भादवि0 तथा थाना कपिलवस्तु पर पंजीकृत मु0अ0सं0 03/23 धारा 457/380 भादवि0 के सफल अनावरण हेतु अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था, गठित टीम द्वारा “अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व अखिलेश वर्मा क्षेत्राधिकारी सदर, के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना सिद्धार्थनगर, एस0ओ0जी0 व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 19.01.2023 को प्राप्त सूचना के आधार पर भीमापार ओवरब्रिज के पास से समय 04:30 बजे 05 नफर अन्तर्जनपदीय अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की गयी 04 जोड़ी चांदी की इस्तेमाली पायल व 17 जोड़ी चांदी का चुल्ला व 02 अदद सोने की कील व नगद ₹ 33500/- तथा 01 अदद एन्ड्राइड मोबाइल आदि बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना सिद्धार्थनगर व अन्य थाना मोहाना, कपिलवस्तु में पंजीकृत अभियोग में धारा 411 भा0द0वि0 की वृद्धि कर थाना सिद्धार्थनगर पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय भेजा गया ।

 

*पुलिस टीम की पूछ-ताछ का विवरण*-

पुलिस टीम की पूछ-ताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया वे अपने साथियों के साथ मिलकर रेकीकर, बन्द घरों व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करते है । चोरी करने के बाद हमलोग जिला छोड़ देते है व गोरखपुर चले जाते है, वहां मौजमस्ती करते है और चोरी की घटनाओं को कारित करते रहते है । जिससे हम लोगों की रोजी-रोटी चलती है ।

 

*बरामदगी का विवरण*-

01- नगद ₹ 33500/- चोरी का ।

02- 04 जोड़ी इस्तेमाली चांदी की पायल ।

03- 02 अदद कील सोने का ।

04- 17 जोड़ी चांदी पायल का ।

05- 01 अदद रीयलमी एन्ड्राइड मोबाइल ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*-

1. राजू कुरैशी पुत्र सफी अहमद कुरैशी निवासी घोष कम्पनी, मियां बाजार थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर उम्र करीब 36 वर्ष ।

2. जावेद कुरैशी पुत्र स्व0 अब्दुल रज्जाक कुरैशी निवासी मोहल्ला शिवाजीनगर थाना व जिला सिद्धार्थनगर उम्र करीब 36 वर्ष ।

3. दीपक कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी सेमरा न0 02 थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर उम्र करीब 28 वर्ष ।

4. रवि कुमार पुत्र रामरक्षा निवासी सेमरा नं0 02 थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर उम्र करीब 20 वर्ष ।

5. जयप्रकाश वर्मा पुत्र स्व0 कृष्णा प्रसाद वर्मा निवासी शिवाजीनगर थाना व जिला सिद्धार्थनगर उम्र करीब 30 वर्ष ।

*अभियुक्त राजू कुरैशी पुत्र सफी अहमद कुरैशी का आपराधिक इतिहास*-

01. मु0अ0सं0 354/19 धारा 411/414 भादवि थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर ।

 

*अभियुक्त जावेद कुरैशी पुत्र स्व0 अब्दुल रज्जाक कुरैशी का आपराधिक इतिहास-*

01. मु0अ0सं0 299/2007 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट थाना व जनपद सिद्धार्थनगर

02. मु0अ0सं0 300/2007 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना व जनपद सिद्धार्थनगर

 

*अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद का आपराधिक इतिहास*-

01. मु0अ0सं0 321/20 धारा 457/380/411 भादवि थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर

02. मु0अ0सं0 1212/20 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर

03. मु0अ0सं0 116/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर

04. मु0अ0सं0 369/21 धारा 392/411 भादवि0 थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर

05. मु0अ0सं0 130/22 धारा 3/20 एन.डी.पी.एस एक्ट थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर

06. मु0अ0सं0 211/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर

07. मु0अ0सं0 268/20 धारा 457/380/411 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर

08. मु0अ0सं0 239/20 धारा 188/269 भादवि व धार 3 महामारी अधि0 एक्ट थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर

 

*अभियुक्त रवि कुमार पुत्र रामरक्षा का आपराधिक इतिहास*-

01. मु0अ0सं0 742/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर

02. मु0अ0सं0 779/20 धारा 188/269 भादवि थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर

03. मु0अ0सं0 1230/20 धारा 457/380/411 भादवि थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर

04. मु0अ0सं0 55/21 धारा 457/380/411 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर

05. मु0अ0सं0 119/21 धारा 457/380/411/413/414 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर

06. मु0अ0सं0 129/22 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट थाना थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर

07. मु0अ0सं0 1287/20 धारा 457/380/411/413/414 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर

08. मु0अ0सं0 1372/20 धारा 457/380/411/413/414 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*

01- सतीश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।

02- उ0नि0 जीवन त्रिपाठी प्रभारी एसओजी टीम जनपद सिद्धार्थनगर

03- उ0नि0 शेषनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर

04- उ0नि0 शंशाक कुमार सिंह प्रभारी चौकी जेल रोड़ थाना व जिला सिद्धार्थनगर

05- उ0नि0 मनोज सिंह थाना व जिला सिद्धार्थनगर

06- उ0नि0 रतीश चंचल थाना व जिला सिद्धार्थनगर

07- हे0का0 राजीव शुक्ला एसओजी टीम सिद्धार्थनगर

08- हे0का0 अवनीश सिंह एसओजी टीम सिद्धार्थनगर

09- हे0का0 कैलाश नाथ यादव थाना व जिला सिद्धार्थनगर

10- हे0का0 पवन तिवारी थाना व जिला सिद्धार्थनगर

11- का0 प्रभाकर यादव थाना व जिला सिद्धार्थनगर

12- का0 मृत्युजंय कुमार थाना व जिला सिद्धार्थनगर

13- का0 संदीप कन्नौजिया थाना व जिला सिद्धार्थनगर

Related Articles

error: Content is protected !!
Close