उत्तराखंडतेज खबरें

राजधानी दिल्ली में उत्तराखण्ड एसटीएफ की रेड, हरिद्वार जनपद से 2018 एवं जनपद उद्यमसिंहनगर से 2019 से फरार घोड़ासन गैंग/चादर गैंग का सवा लाख रूपये का कुख्यात ईनामी गिरप्तार।

देश की राजधानी दिल्ली में भी बड़ी घटना घटित करने की थी तैयारी।

PKD NEWS CHANNEL:- Surendra Datt Joshi 

वर्ष 2018 में रानीपुर मोड हरिद्वार से एवं वर्ष 2019 में रूद्रपुर, उद्यमसिंहनगर के पास इस गिरोह द्वारा प्राईम एप्पल शोरूम से लाखों रूपये के मोबाईल, लैपटाॅप, आईपेड पर किया था हाथ साफ।

वर्ष 2018 से हरिद्वार से वांछित होने के बाद भी रूद्रपुर, उद्यमसिंहनगर में कर दी थी मोबाईल शोरूम से चोरी की घटना।*

🔸 *देश की राजधानी दिल्ली में भी बड़ी घटना घटित करने की थी तैयारी।*

🔸 *उत्तराखण्ड एसटीएफ ने ईनामी ऑपरेशन अन्तर्गत 27वां ईनामी गिरप्तार, उत्तराखण्ड में जनपद हरिद्वार से एक लाख रूपये के साथ उद्यमसिंहनगर से 25 हजार रूपये का था, ईनाम घोषित।*

 

ज्ञात हो कि उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार द्वारा राज्य में इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में एसटीएफ द्वारा उत्तराखंड के गैंगस्टर एवं इनामी अपराधियों की लगातार गिरप्तारी की जा रही है। इनामी अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन में एसटीएफ द्वारा उत्तराखण्ड के अलावा दूसरे राज्यों में भी लगातार दबिषें दी जा रही हैं जिसके परिणाम स्वरूप *एसटीएफ द्वारा विगत 03़ माह में 26 कुख्यात इनामी अपराधियों की गिरप्तारी की गयी है।*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि पिछले तीन माह से घोड़ासन गैंग/चादर गैंग के सदस्यों पर एसटीएफ द्वारा योजना बनाकर कार्य किया जा रहा था तथा बारीकी से जानकारी जुटायी जा रही थी, क्योंकि घोड़ासन गैंग के कई सदस्य काफी समय से वांछित चल रहें हैं। इस गैंग के द्वारा उत्तराखण्ड के अलावा विभिन्न राज्यों में कई बड़े मोबाईल,लैपटाॅप के ब्रान्डेड शोरूमों से चोरी की घटनायें घटित की गयी हैं। एसटीएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार के अलावा रूद्रपुर, उधमसिंह नगर के मोबाइल शोरूम से लाखों के मोबाईल और अन्य मंहगे इलेक्ट्राॅनिक गेजेट्स की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार शातिर अपराधी संतोष जायसवाल पुत्र गोरी शंकर निवासी ग्राम घोडासन थाना घोडासन जिला चंपारण पर हरिद्वार से 1 लाख का इनाम तथा रूद्रपुर, उधम सिंह नगर से 25000 रूपये का इनाम घोषित किया गया है। जो पिछले 4 सालों से थाना ज्वालापुर से 2018 एवं उधमसिंगनगर से 2019 से वांछित चल रहा है।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा आगे जानकारी देते हुये बताया कि थाना ज्वालापुर हरिद्वार में वर्ष 2018 में एप्पल मोबाइल शोरूम से लाखों की चोरी की घटना को अपने साथियों के साथ अंजाम देकर अपराधी संतोष पुत्र गोरी शंकर निवासी ग्राम घोडासन थाना घोडासन जिला चंपारण,बिहार फरार हो गया था जिसके सम्बन्ध में *थाना ज्वालापुर हरिद्वार पर मुकदमा* अपराध संख्या 84/2002 धारा 457/380/411 भादवि में पंजीकृत किया गया था एवं इसके बाद अपनी फरारी के दौरान वर्ष 2019 में रूद्रपुर में अपने साथियों के साथ एक मोबाईल शोरूम को काटकर उससेे लाखों के मोबाईल चोरी कर लिये थे, जिसके सम्बन्ध में *थाना रूद्रपुर में मु0अ0स0ं 570/19 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत हुआ है।* *दोनो जनपदों की पुलिस इस अपराधी को पिछले चार वर्षो से इस अभियुक्त की तलाश कर रही थी,* लेकिन गिरप्तारी नहीं हो पायी थी। विगत 04 वर्षो से इसकी गिरप्तारी हेतु काफी प्रयास किये जा चुके थे जिस कारण से *पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा इस अभियुक्त की गिरपतारी पर एक लाख रूपये का ईनाम रखा गया था।* इसके अलावा *जनपद उद्यमसिंहनगर द्वारा 25 हजार*रूपये का ईनाम इसकी गिरप्तारी के लिये घोषित किया गया था। उक्त संतोष जायसवाल की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ टीम द्वारा घोडासन में ही मुखबिर सक्रिय किये गए थे, जिनसे संतोष जायसवाल के संबंध में सूचना प्राप्त हुई कि यह अपने गिरोह सहित दिल्ली गुरुग्राम नोएडा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है उक्त सूचना के आधार पर एसएसपी एसटीएफ के निर्देश पर एसटीएफ देहरादून से एक टीम तुरन्त दिनांक 10.02.23 को नई दिल्ली पहुंची एवं नई दिल्ली में एसटीएफ की टीम द्वारा अभियुक्त के छिपने के सम्भावित स्थानों में दबिषें दी गयी तो ईनामी अभियुक्त संतोष को *दिनांक 11 फरवरी 2023 को दुर्गापुरी एक्सटेंशन दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।* पकड़े गये अभियुक्त संतोष जायसवाल को एसटीएफ टीम द्वारा आज हरिद्वार कोर्ट में पेश किया जायेगा।

*गिरफ्तार अपराधी का नामः-*

———————————————

1- संतोष जायसवाल पुत्र गोरी शंकर उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम घोडासन थाना घोडासन जिला चंपारण,बिहार

आपराधिक इतिहास- अभियुक्त द्वारा उत्तराखण्ड के अलावा देश के कई राज्यों में घटना घटित करना पुछताछ में स्वीकार किया गया है जिनकी तस्दीक कर आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

.1. मुकदमा अपराध संख्या 84/2002 धारा 457/380/411 भादवि थाना ज्वालापुर हरिद्वार

.2. मु0अ0स0ं 570/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना रूद्रपुर, उद्यमसिंहनगर।

*अपराध का तरीका-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि पूर्वी चंपारण बिहार के पास घोडासन गैंग/चादर गैंग द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। इस गैंग के सदस्य गिरोह बनाकर अपने राज्य से बाहर अलग अलग राज्यों के बड़े शहरों में अपना गैंग लेकर चलते है व शहर के बाहर होटल किराए पर लेते हैं। फिर उस शहर में घटना घटित करने के लिये पहले किसी बड़ी ब्रान्डेड मोबाईल फोन/इलैक्ट्रानिक गैजेट्स की कम्पनी के शोरूम को चिन्हित करते है। उसके बाद रात्रि में उस शोरूम के बाहर चादर लगाकर गिरोह के सदस्य खड़े होते हैं और इस चादर की आड़ में एक सदस्य शोरूम का शटर उठाकर अन्दर जाता है, वहां से लाखों रूपये के कीमती मोबाईल फोन,लैपटाॅप आदि मंहगे गैजेट्स को चोरी कर गैंग के सदस्यों के साथ फरार हो जाते हैं। फिर ये चोरी गये मोबाईल फोन व अन्य कीमती इलेक्ट्राॅनिक सामान को नेपाल जाकर बेच देते हैं, जिससे वे सर्विलान्स से टैªक नहीं हो पाते हैं। इस गैंग के सदस्यों का एक जगह ठिकाना नहीं रहता हैं, जिस कारण से इनकी आसानी से गिरप्तारी संभव नहीं हो पाती है।

 

*पूछताछ —–*

अभियुक्त संतोष द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दिल्ली गुरुग्राम नोएडा गाजियाबाद में ऐसी ही घटना को अंजाम देने के लिये रेकी करने आया था। अभियुक्त की गिरप्तारी से दिल्ली में मोबाईल शोरूम में होने वाली बड़ी घटना होने से रोका गया है।

 

पुलिस टीम

1 निरीक्षक अबुल कलाम

2 उप निरीक्षक यादवेंद्र बाजवा

3 उप निरीक्षक दिलबर नेगी

4. मु0आ0 संजय मंधार

5. आरक्षी मोहन असवाल

6. आरक्षी महेंद्र सिंह नेगी

Related Articles

error: Content is protected !!
Close