उत्तरप्रदेशतेज खबरें

शिवरात्रि के पावन पर्व पर ककरहवा में निकलेगी शिव बारात

ककरहवा, सिद्धार्थनगर। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित ककरहवा बाजार में विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा श्री श्री महाशिवरात्रि का भव्य आयोजन कल से प्रारम्भ हो रहा है।

PKD NEWS CHANNEL:- संदीप कुमार ककरहवा सिद्धार्थ नगर

उक्त जानकारी देते हुए विश्व हिन्दू महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापक अमन जायसवाल तथा विश्व हिन्दू महासंघ के नगर अध्यक्ष व कार्यक्रम के अध्यक्ष सर्वेश वर्मा ने बताया कि शिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार एवं शनिवार की शाम में प्रसिद्ध कलाकारो द्वारा भव्य जागरण का आयोजन किया गया है। शनिवार को दिन में दोपहर बाद हनुमान गढ़ी मंदिर दूल्हा से भव्य शिवबारात गाजे बाजे के साथ निकाली जाएगी जो पूरे कस्बे के भ्रमण करते हुए राम जानकी मंदिर ककरहवा पहुचेगी। जंहा पर राम जानकी मंदिर ककरहवा में ही भव्य भण्डारे का आयोजन भी किया गया है। बारात में तमाम प्रकार की आकर्षक झांकिया भी रहेगी। उक्त दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिन्दू महासंघ के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता अखण्ड प्रताप सिंह, जिला महामंत्री जय प्रकाश गुप्ता, धर्माचार्य प्रमुख अधिवक्ता कृपाशंकर त्रिपाठी, अधिवक्ता प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता इंदू कुमार सिंह, अधिवक्ता प्रकोष्ट के महामन्त्री अधिवक्ता अनिल विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष कपिलवस्तु राजन मोदनवाल रहेंगे। आयोजक समिति ने बताया कि कार्यक्रम की भव्यता को देखते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम में पहुँच कर लोग पुण्य के भागीदार बनें।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close