
PKD NEWS CHANNEL:- इलम सिंह चौहान (विकासनगर )
लखवाड-व्यासी युवा श्रम संविदा सहकारी समिति के पदाधिकारीयों द्वारा २२ मार्च को लखवाड बांध की कार्यदायी संस्था एल एंड टी के प्रोजेक्ट मैनेजर विश्वमोहन श्रीवास्तव से क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए उक्त कंपनी में रोजगार मुहैया करवाने हेतु एक शिष्टाचार भेंट कर एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। जिसमें समिति के पदाधिकारीयों द्वारा बांध प्रभावित क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यतानुसार कम्पनी में रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु मांग की गई जिसके प्रत्युत्तर में एल एंड टी के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा आश्वस्त किया गया कि क्षेत्र के प्रभावित बेरोजगार युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यतानुसार रोजगार में वरियता दी जायेगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी एल एंड टी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर रोजगार हेतु आवेदन कर सकते हैं।
भविष्य में एल एंड टी कम्पनी द्वारा क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने हेतु हरसम्भव प्रयास किया जायेगा।
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में संदीप तोमर, सुरेश चौहान, अजय तोमर,रितेश तोमर,संजय तोमर आदि उपस्थित रहे।