उत्तरप्रदेशतेज खबरें

एस एस बी ने एक विदेशी नागरिक को किया गिरफतार पुछताछ करने पर सही कागजात नहीं मिली 

आज सिद्धार्थनगर जिले के मोहाना थानाक्षेत्र में एस एस बी जवानों ने एक-दूसरे देश का आदमी को देखते ही गिरफ्तार किया गया है

 

PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ला जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर

आज सिद्धार्थनगर जिले के मोहाना थानाक्षेत्र में एस एस बी जवानों ने एक-दूसरे देश का आदमी को देखते ही गिरफ्तार किया गया है पुलिस को सूचना दी गई है मौके पर मोहाना पुलिस आकर पूछा गया तो उन्होंने लीलाडिहवा( सिद्धार्थनगर) के सीमा क्षेत्र मे पैट्रोलिंग कर रहे थे। समय लगभग 1610 बजे पिलर संख्या 542 के पास एक संदिग्ध व्यक्ति साईकिल पर सवार होकर नेपाल से भारत की तरफ आता हुआ दिखाई दिया । जब व्यक्ति नेपाल से भारत की तरफ 100 मीटर अंदर आ गया तब तक पेट्रोलिंग पार्टी पहुंचकर व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया। लेकिन संदिग्ध व्यक्ति साईकिल छोड़कर भारत की तरफ भागने लगा जिसको पार्टी के द्वारा दौड़कर 1615 बजे पकड़ लिया गया।

प्रथम दृष्टि में देखने पर व्यक्ति न तो भारतीय और न ही नेपाली नागरिक लग रहा था। पकड़े गए व्यक्ति से जब पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम Alexandrov Pavel S/O Alexandrov Peter, Age – 37 Yrs, Add- Masco City (Russia) बताया। पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि वह नेपाल से भारत आया है तथा वह श्रीलंका, इजिप्ट ,थाईलैंड व इजराइल जैसे देशों का भ्रमण कर चुका है । जब व्यक्ति से भारत में प्रवेश का वैध दस्तावेज दिखाने को बोला गया तो व्यक्ति द्वारा एक रूसी पासपोर्ट दिखाया गया जिसका प्रथम पेज गायब था। जांच करने पर पता चला कि व्यक्ति के नेपाली वीजा की अवधि 23/07/23 को समाप्त हो गयी है परंतु भारतीय वीजा की अवधि Oct 2027 तक है। परंतु उसने सही रास्ते से भारत मे प्रवेश न करके चोरी छिपे भारत- नेपाल की खुली सीमा से भारत मे प्रवेश किया। जब व्यक्ति को अन्य वैध दस्तावेज दिखाने को बोला गया तो व्यक्ति द्वारा कोई भी अन्य दस्तावेज नहीं दिखा पाया गया। पार्टी कमांडर ने व्यक्ति को बताया गया कि अवैध रास्ते व बिना वैध कागजात के सीमा पार कर भारत आना गैरकानूनी है। पकड़े गए व्यक्ति के पास अन्य कोई भी पहचान पत्र ना होने व उसके फटे हुए प्रथम पेज वाले पासपोर्ट होने के कारण व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही थीं। अतः पकड़े गए व्यक्ति को उससे बरामद सामान की सूची बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना- मोहाना, जनपद -सिद्धार्थनगर को सुपुर्द कर दिया गया है

Related Articles

error: Content is protected !!
Close