उत्तराखंडतेज खबरें

विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने आपदा से प्रभावित जाखण के ग्रामीणों व संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक

विकासनगर शुक्रवार १८ अगस्त २०२३ को मदर्सू ग्राम पंचायत के जाखन गांव में आई प्राकृतिक

PKD NEWS CHANNEL:- इलम सिंह चौहान

विकासनगर शुक्रवार १८ अगस्त २०२३ को मदर्सू ग्राम पंचायत के जाखन गांव में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर विधायक मुन्ना सिंह चौहान की अध्यक्षता में विकासनगर तहसील स्थित सभागार में आपदा से प्रभावित ग्रामवासियों व संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बताते चलें कि बुधवार १७ अगस्त को विकासनगर विकासखंड के बिन्हार क्षेत्र की मदर्सु पंचायत के दुरस्त गांव जाखण में प्राकृतिक आपदा के चलते भारी भू धंसाव हो गया जिसमें कई मकान, छानिया जंमीदोज हो गई। अचानक से आई इस आपदा की सूचना मिलते ही विधायक मुन्ना सिंह चौहान तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेकर इस विकट परिस्थिति में खुद कमान संभालते हुए मौके पर चल रहे आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग करते नजर आए। इस भारी भरकम भू धंसाव के चलते जाखण गाँव के ०९ मकान तथा ०७ गौशालाएं पूर्ण रूप से जमींदोज हो गए, जिसमें कुल १६ परिवारो के ५० लोग रहते थे। घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुईं पर कुछ पशु हानि होने की बात सामने आई है। खुद विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने तहसील प्रशासन के साथ मौक़े पर पहुंचकर गांव को खाली कराने के साथ ही सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए थे।

विकासनगर तहसील सभागार में हुई इस बैठक में विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा आपदा से प्रभावित ग्रामीणों व विभिन्न विभागों के अधिकारियो से आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा करने के उपरांत बैठक में मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दी जायें। साथ ही विद्युत विभाग के अवर अभियंता को विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए, साथ ही गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को तत्काल उपलब्ध कराने को शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्र के सभी लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है और सहायता के तौर पर प्रत्येक परिवार को ४ हजार रूपए प्रतिमाह देने की स्वीकृति प्रदान की गई है, विधायक विकास नगर द्वारा दूरभाष पर आपदा सचिव रंजीत सिन्हा से वार्ता कर पीड़ित परिवारों को रहने के लिए प्रत्येक माह मिलने वाली चार हजार रूपए की राशि को जल्द ही मुख्यमंत्री से वार्ता कर पांच हजार रुपए करने की बात भी कही। इसके साथ ही विद्युत आपूर्ति बाहाल करने, बच्चों को शिक्षा हेतु आस पास के अन्य विद्यालयों में पढ़ने हेतु शिफ्ट करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आपदा के बाद गांव की स्थिति को देखते हुए तहसील प्रशासन एवं भूवैज्ञानिक विभाग की टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण करवाया जा रहा है। विधायक ने कहा कि सरकार और हमारी कोशिश है कि आपदा से प्रभावित सभी लोगों को जल्द से जल्द निजात मिल सके। बैठक में एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार, ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह ‘बिट्टू’ , ग्राम प्रधान अंकित, जिला पंचायत खजान नेगी, रिकेश शर्मा, नरेंद्र तोमर, रोशन नेगी, सुरेन्द्र चौहान, जितेन्द्र कुमार ‘रिंकू’ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close