उत्तरप्रदेशतेज खबरें

अबैध स्मैक के साथ पांच अभियुक्त गिरफ्तार साथ में चालीस चोरी का मोबाईल भी बरामद किया

गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा गया ।

PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ला जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर

पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 06-09-2023 को अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी इटवा के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष मिश्रौलिया के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान होरिलपुर पुल व कस्बा बभनी के पास से 05 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 100 ग्राम स्मैक व 40 अदद चोरी के मोबाइल बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मिश्रौलिया पर मु0अ0सं0 161/23 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट व 411, 413 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा गया ।

*पूछताछ का विवरण-*

अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताये कि हम लोग स्मैक श्रावस्ती से लाकर पुडिया बनाकर घूम-घूम कर बेचते है तथा चोरी की मोबाइल अलग-अलग जगह से खरीदते व बेचते है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*

01. आशीष सिंह पुत्र रामकरन सिंह निवासी कन्दवा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।

02. अजय सिंह पुत्र उजागर सिंह निवासी बेलहा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर ।

03. इजहार मंसूरी पुत्र गुलाब नबी ग्राम गाड़ीवाल मोहल्ला थाना शोहरतगढ़ जिला सिद्धार्थनगर ।

04. पिन्टू पुत्र अशोक कुमार ग्राम आलमनगर कठेला बनकटवा थाना कठेला समयमाता जनपद सिद्धार्थनगर

05.तौफीक खान पुत्र मो0 अनीश निवासी आलमनगर कठेला बनकटवा थाना कठेला समयमाता जनपद सिद्धार्थनगर ।

*बरामदगी का विवरण-*

01.100 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 10 लाख) ।

02.40 अदद मोबाइल चोरी की कीमत करीब 05 लाख ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-*

01. अरविंद कुमार गुप्ता थानाध्यक्ष मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।

02. उ0नि0 शेषनाथ यादव प्रभारी स्वाट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।

03.उ0नि0 हरीराम भारती थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।

04. का0 कृष्ण प्रकाश जैसल, अरविन्द कुमार गौड, राजेन्द्र यादव थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।

05. हे0का0 राजीव शुक्ला, रमेश यादव, अवनीश सिंह, पवन तिवारी, मृत्युजय कुशवाहा स्वाट टीम सिद्धार्थनगर ।

06.आरक्षी छविलाल यादव, वीरेन्द्र तिवारी स्वाट टीम सिद्धार्थनगर ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close