बॉलीवुड

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस लीना आचार्य का निधन

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक लीना आचार्य का किडनी फेल होने की वजह से निधन हो गया. वह पिछले डेढ़ साल से किडनी की समस्या से गुजर रही थीं. उनकी मां ने कुछ वक्त पहले उन्हें किडनी दान की थी. लेकिन वह बच नहीं सकी. लीना दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थीं. उनके निधन पर टीवी की कई बड़ी हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है.

सीरियल सेठ जी में लीना आचार्य के को-स्टार रहे वरशिप खन्ना ने कहा,”लीना पिछले डेढ़ साल से किडनी की समस्या से परेशान चल रही थीं. कुछ समय पहले उनकी मां ने उन्हें किडनी दान की थी, लेकिन वह सरवाइव नहीं कर सकीं.” क्लास ऑफ 2020 में उनके को-स्टार रहे रोहन मेहरा ने भी उनके निधन पर दुख जताया. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लीना के साथ वाली एक तस्वीर भी शेयर की.

error: Content is protected !!
Close