उत्तरप्रदेशतेज खबरें

गैंगस्टर एक्ट के तहत विशुनदेव पुत्र धुन्धकारी कीमत करीब की तीस लाख साठ हजार की कुर्की किया गया

आज सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुसार जिगनिहा गांव में किया कुर्क संपत्ति नायब तहसीलदार फरेंदा अमित कुमार अग्रवाल के साथ मिलकर कोतवाली पुलिस कपिलवस्तु इन्स्पेक्टर सन्तोष कुमार गुप्ता तथा भारी पुलिस बल मौजूद रहे 

PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ला जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर

शासन द्वारा संगठित माफियाओं/अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना लोटन पर पंजीकृत मु0अ0सं0-153/2022 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त विशुनदेव पुत्र धुन्धकारी निवासी जिगनिहा थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज द्वारा समाज विरोधी क्रिया कलापों में संलिप्त रहते हुये अर्जित की गयी सम्पत्ति/भूमि (i) अराजी मुवइया नम्बर 293 रकबा 0.072 हेक्टेयर (ii) अराजी नम्बर 371(क) रकबा 0.042 हेक्टेयर (iii) अराजी नम्बर 372 रकबा 0.024 हेक्टेयर (iv) अराजी नम्बर 406ख रकबा 0.008 हेक्टेयर कुल अनुमानित कीमत करीब ₹30,60,000/- जिसे अपनी पत्नी के नाम से क्रय किया है, जिसे गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जिलाधिकारी महोदय सिद्धार्थनगर द्वारा दिनांक 31-10-2023 को निर्णित वाद संख्या D202317630001512 सरकार बनाम विशुनदेव अंतर्गत धारा14(1) गैंगस्टर एक्ट में दिनांक 08-11-2023 को थाना कपिलवस्तु पुलिस द्वारा जब्तीकरण की कार्यवाही की गई ।

*जब्त की गई संपत्ति का विवरण-*

ग्राम जिगनिहा थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज में स्थित अराजी मुवइया नम्बर 293 रकबा 0.072 हेक्टेयर, आराजी नम्बर 371(क) रकबा 0.042 हेक्टेयर, आराजी नम्बर 372 रकबा 0.024 हेक्टेयर, आराजी नम्बर- 406(ख) रकबा 0.008 हेक्टेयर जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹30,60,000/-।

*गैंगस्टर विशुनदेव पुत्र धुन्धकारी का आपराधिक इतिहास-*

01- मु0अ0सं0 629/2012 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।

02- मु0अ0सं0 771/2012 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।

03- मु0अ0सं0 784/2014 धारा 323/504 भादवि थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज ।

04- मु0अ0सं0 334/2015 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।

05- मु0अ0सं0 98/2016 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज ।

06- मु0अ0सं0 02/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।

07- मु0अ0सं0 41/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।

08- मु0अ0सं0 153/22 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।

*जब्ती की कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*

01- प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार गुप्ता थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।

02- उ0नि0 रवि प्रताप सिंह सेगंर थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।

03- आरक्षी वरुण कुमार यादव, सोनू शर्मा थाना कपिलव जनपद सिद्धार्थनगर ।

04- उ0नि0 रामरतन यादव मय पुलिस टीम थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close