उत्तराखंडतेज खबरें

कांग्रेस सेवादल की एक दिवसीय कार्यशाला विकास नगर तिलक भवन में संपन्न

मोदी सरकार की तानाशाही के विरुद्ध आर पार की जंग को तैयार सेवादल

PKD NEWS CHANNEL:- इलम सिंह चौहान

कार्यक्रम के पश्चात नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका कांग्रेस सेवा दल की एक दिवसीय कार्यशाला आज विकास नगर स्थित तिलक भवन में संपन्न हुई, जिसमें सेवादल के सिपाहियों को कांग्रेस के गौरवमयी इतिहास, आजादी की जंग में कांग्रेस सेवा दल के योगदान की जानकारी के साथ-साथ वर्तमान परिदृश्य में कांग्रेस के विरोधियों के साथ किस प्रकार से आगे राजनीतिक तौर पर भिड़ना है, इसका प्रशिक्षण दिया गया l

 

*मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना* ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस विचारधारा के लोग आजादी से पहले अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उस आंदोलन के विरोध में खड़े थे आज वही लोग “नफ़रत छोडो भारत जोड़ो आंदोलन ” का विरोध कर रहे हैं l आज़ादी की जंग के महानायकों की छवि को व्हाट्सप्प यूनिवर्सिटी के सहारे युवाओं के मनोमस्तीष्क में गलत तरीके से प्रस्तुत करने वाली विचारधारा, जिसका राष्ट्र निर्माण में नगण्य योगदान भी नहीं रहा, आज खुद को सबसे बड़ा राष्ट्रभक्त घोषित कर रहे हैं l प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षकों ने कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की विचारधारा और आजादी की लड़ाई से लेकर राष्ट्र निर्माण में कांग्रेस के योगदान के संबंध में जो प्रशिक्षण दिया है, वह कांग्रेस को नई ताकत देगा l उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के सहयोग से इस प्रकार के शिविर ब्लॉक स्तर तक लगाए जायें l

*कांग्रेस सेवादल की प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित* ने कहा कि बीजेपी के लोग धर्म के नाम पर युवा वर्ग को गुमराह कर रहा है जबकि धर्म के नाम पर अधर्म सिखाया जा रहा है l रोजगार, अर्थव्यवस्था, महंगाई राष्ट्र की सीमाओं की सुरक्षा पर बोलने वालों को देशद्रोही बताया जा रहा है l उन्होंने कहा कि यदि राष्ट्र की आजादी और राष्ट्र निर्माण के सिलेबस में से कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं के योगदान को हटा दिया जाए तो किताब में केवल और केवल जिल्द रह जाएगी l

हेमा पुरोहित ने कहा कि कांग्रेस सेवा दल के प्रत्येक कार्यकर्ता को एक फौजी की तरह प्रशिक्षित किया जा रहा है l

*कांग्रेस सेवा दल की उत्तराखंड प्रभारी एस प्यारी जान* ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार से राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म की गई उससे यह स्पष्ट हो जाता है कि वर्तमान सरकार पूरी तरह से फांसी वादियों की सरकार है और राहुल गांधी नाम के चमकते हुए सितारे से बहुत बुरी तरह से डर चुकी है और इसी घबराहट में इस सरकार ने जल्दबाजी में राहुल गांधी की सदस्यता छीन कर इस देश के लोकतंत्र को अपमानित किया है और यही बात राहुल गांधी ने पूरी भारत जोड़ो यात्रा में कही और उसके बाद से कह रहे हैं कि भारत में लोकतंत्र को बहुत बड़ा खतरा मोदी सरकार के कारण है l

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस सेवादल के जिला पछुवादून अध्यक्ष विजय कुमार एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस सेवा दल का एक-एक कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर फासीवादी ताकतों के विरुद्ध लड़ने के लिए कृत संकल्प है l सरकार ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करके मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डाल दिया है और इस बात को कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता साबित करके दिखा देंगे l

*जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल* ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार और पुष्कर सिंह धामी सरकार की दमनकारी नीतियों को कांग्रेस अब सहन करने के मूड में बिल्कुल नहीं है और इसके साथ-साथ आम जनता भी कांग्रेस के साथ सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध करने के लिए तैयार खड़ी है इसलिए सरकार को अब मुंह की खानी पड़ेगी l

कार्यक्रम के पश्चात कांग्रेस सेवा दल तथा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मिलकर नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका तथा राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने पर विरोध जताया l

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास शर्मा ने किया l

एक दिवसीय कार्यशाला में सूर्यकांत धस्माना, हेमा पुरोहित, एस प्यारी जान, रेखा कश्यप, विजय कुमार एडवोकेट, विकास शर्मा के साथ ही गुलाब सिंह धीमान, प्रदीप कुमार, कितेश जायसवाल, अभिनव ठाकुर, संजय जैन, आशीष पुंडीर वीरेंद्र सिंह, मुस्कान, पम्मी देवी, नाथीराम ,अब्बास अली, जीवन सिंह, विशाल, जय सिंह, प्रियांशु ,अंकित, पूरण सिंह, गौहर मेहंदी, हनीफा शाहनवाज, मनजीत चावला, मजहर हुसैन, बद्री विशाल, दीपक कुमार, टीकम सिंह, शुभम, अमित, कपिल, अशोक कुमार, अमित कुमार, प्रवीण चौहान, अशोक कुमार, राहुल, प्रणव कुमार, सोहेल खान, दिनेश भंडारी, मनित, मोहम्मद अली, फैसल खान, आमिर अली, प्रमोद कुमार, साजन खान, चमन सिंह, जालम सिंह, जगदीश सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे l

 

Related Articles

error: Content is protected !!
Close