उत्तराखंडतेज खबरें

उत्तराखण्ड एसटीएफ ने किया फर्जी मार्क शीट व डिग्री देने वाले सरगना वांछित को गिरप्तार ।।

शहर कोतवाली में दर्ज मुकदमे का एसटीएफ कर रही है पर्यवेक्षण, जिसके चलते पिछले माह से वांछित अभियुक्त को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार। 

PKD NEWS CHANNEL:- Surendra Datt Joshi   

अवगत कराना है कि दिनांक 2 फरवरी 2023 को कोतवाली देहरादून द्वारा *हाई स्कूल व इंटर की फर्जी मार्क शीट बनाने वाले एक ब्यक्ति राज किशोर राय को गिरफ्तार किया गया था जिसके विरुद्ध कोतवाली में मु0अ0 सं0-44/23 धारा 420,467468,471,120b, भा द वी पंजीकृत किया गया* जिसमे अभियुक्त राजकिशोर वर्तमान में जिला कारागार में निरुद्ध है

 

*श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था महोदय पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के आदेश पर उक्त मुकदमे का पर्यवेक्षण श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया जा रहा है*

 

*विवेचना के दौरान उपरोक्त मुकदमे में फर्जी मार्कशीट तैयार करने के गिरोह का सरगना सहेंद्र पाल पुत्र हरपाल निवासी खतौली का नाम पता प्रकाश में आया था* विवेचना के दौरान यह भी प्रकाश में आया अभियुक्त गणों द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एनसीआरई नाम से एक संस्था का रजिस्ट्रेशन कराया गया था जिसमें मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा अधिनियमित होने संबंधी भ्रामक तथ्य प्रकाशित किए गए थे। विवेचना के दौरान अभियुक्त से सहेद्रपाल की कई समय से तलाश की जा रही थी जो अपने घर खतौली से फरार चल रहा था एवं जिसने अपने मोबाइल फोन भी बंद कर दिए थे। *जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा पर्यवेक्षण के दौरान वांछित अभियुक्त सहेंद्र पाल की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ टीम को निर्देशित किया गया*

 

 

एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तारी के लिए स्थानीय मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। एसटीएफ टीम देहरादून द्वारा स्थानीय पुलिस विवेचक के साथ मिलकर कल दिनांक 12 मार्च 2023 को वांछित अभियुक्त सहेंद्र पाल को मुखबिर एवं टेक्निकल सपोर्ट के माध्यम से सुकरताल मोरना जिला मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया।

 

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम*

 

सहेंद्र पाल पुत्र हरपाल

निवासी खतौली मुज्जफरनगर

उम्र करीब 41 वर्ष

 

पूछताछ अभियुक्त सहेंद्र पाल द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह अभियुक्त राजकिशोर को पिछले 7 – 8 वर्षों से जानता है एवं राजकिशोर को उसी ने फर्जी मार्क शीट बनाने का आईडिया दिया था जिसके लिए उन्होंने एक फर्जी संस्था एनसीआरई के नाम से खोली थी जिसमें वह स्वयं मेंबर था एवं अभियुक्त गण मिलकर हाई स्कूल इंटर की मार्कशीट फर्जी उपलब्ध कराते थे

 

*पुलिस टीम एसटीएफ*

 

1 निरीक्षक अबुल कलाम

2 उप निरीक्षक यादवेंद्र बाजवा

3 उपनिरीक्षक दिलबर सिंह नेगी

4 उप निरीक्षक नवीन जुराल

5 हेड कांस्टेबल संदेश यादव

6 कांस्टेबल महेंद्र नेगी

7 कॉन्स्टेबल मोहन अस्वाल

Related Articles

error: Content is protected !!
Close