उत्तरप्रदेशतेज खबरें

आपरेशन त्रिनेत्र के तहत कैमरा लगा कर ग्रामप्रधानों को संमानित किया पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर

श्री अखिल कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन द्वारा चलाये जा रहे अभियान

PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ला जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर

श्री अखिल कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन द्वारा चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन त्रिनेत्र” के तहत अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा आज दिनांक 04-07-2023 को थाना शोहरतगढ़ क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक/महत्वपूर्ण स्थानों, चौराहों/ कस्बों आदि स्थानों पर ग्राम प्रधानगण द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने पर ग्राम प्रधानगण को सम्मानित किया गया । थाना शोहरतगढ़/चिल्हिया क्षेत्रान्तर्गत कुल 17 ग्रामसभाओं में 97 स्थानों पर 133 सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये । जिनमें अब्दुल अजीज ग्राम प्रधान पकड़ी द्वारा 06 स्थानों पर 06 सीसीटीवी कैमरे, करम हुसैन ग्राम प्रधान करहिया द्वारा 04 स्थानों पर 08 सीसीटीवी कैमरे, संजय कुमार ग्राम प्रधान खुनुवां द्वारा 02 स्थानों पर 08 सीसीटीवी कैमरे, गंगाधर मिश्रा ग्राम प्रधान बगहवा द्वारा 08 स्थानों पर 08 सीसीटीवी कैमरे, वीरेन्द्र जायसवाल ग्राम प्रधान झरूआ द्वारा 09 स्थानों पर 16 सीसीटीवी कैमरे, बहरइची ग्राम प्रधान अठकोनिया द्वारा 05 स्थानों पर 08 सीसीटीवी कैमरे, सुभाष यादव ग्राम प्रधान अगया द्वारा 07 स्थानों पर 08 सीसीटीवी कैमरे, राम लोटन ग्राम प्रधान चम्पापुर द्वारा 12 स्थानों पर 16 सीसीटीवी कैमरे, शोभा देवी ग्राम प्रधान पकड़ी द्वारा 01 स्थानों पर 03 सीसीटीवी कैमरे, जफर आलम ग्राम प्रधान रमवापुर खास द्वारा 02 स्थानों पर 02 सीसीटीवी कैमरे, किस्मत अली ग्राम प्रधान चेतरा द्वारा 05 स्थानों पर 08 सीसीटीवी कैमरे, पवन कुमार ग्राम प्रधान परसिया द्वारा 05 स्थानों पर 05 सीसीटीवी कैमरे, सुनील सिंह ग्राम प्रधान गुजरौलिया खालसा द्वारा 02 स्थानों पर 02 सीसीटीवी कैमरे, भारत ग्राम प्रधान गंगाराम महादेवा द्वारा 03 स्थानों पर 03 सीसीटीवी कैमरे, सिकन्दर यादव ग्राम प्रधान पल्टा देवी द्वारा 04 स्थानों पर 08 सीसीटीवी कैमरे, सेराज ग्राम प्रधान महमूदवा ग्रान्ट द्वारा 06 स्थानों पर 08 सीसीटीवी कैमरे, पवन मिश्रा ग्राम प्रधान लुचुईया द्वारा 16 स्थानों पर 16 सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये है । जिनका उद्घाटन कर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा ग्राम प्रधानगण को सम्मानित किया गया ।
“आपरेशन त्रिनेत्र” अभियान के तहत सुरक्षा के लिहाज से इन सीसीटीवी कैमरों को पुलिस जन सहयोग से चौराहों और सड़कों पर लगवाने का कार्य कर रही है । इस अभियान के अंतर्गत नागरिकों से अपने घरों / दुकानों / संस्थानों / प्रतिष्ठानों पर अपनी कैमरे लगाने हेतु पुलिस द्वारा अपील की जा रही है । सीसीटीवी कैमरों की मदद से अनेक घटनाओं का खुलासा करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की गई है ।
अब तक जनपद सिद्धार्थनगर में आपरेशन त्रिनेत्र व हर घर कैमरा अभियान के तहत कुल 734 स्थानों पर कुल 2168 सीसीटीवी कैमरें लगवाये गये हैं । ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत निर्देशित मानक के सीसीटीवी सार्वजनिक स्थानों पर जनता के सहयोग से लगाए जा रहे है । हर घर कैमरा अभियान के अंतर्गत अपने घरों में सीसीटीवी लगाए जाने के लिए लोगो को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत इन सभी सीसीटीवी को जोन स्तर से उपलब्ध कराए गए ऐप के माध्यम से geo tag भी कराया जा रहा है। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, गर्वित सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़, पंकज पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़, महेन्द्र चौहान प्रभारी निरीक्षक चिल्हिया, घनश्याम सिंह प्रभारी आपरेशन त्रिनेत्र व थाना शोहरतगढ़, चिल्हिया के अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण व आमजन मौजूद रहें ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close