उत्तरप्रदेशतेज खबरें

उपमहानिरीक्षक ने किया मासिक समीक्षा बैठक अपराधियों को लेकर सक्त निर्देश दिए गए

धीरेन्द्र नाथ शुक्ला ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर यूपी

*आज दिनांक-19-07-2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के पुलिस अधीक्षक के साथ परिक्षेत्रीय कार्यालय पर अपराध एवं कानून व्यवस्था के सबन्ध में मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया।*

*गोष्ठी के दौरान महोदय ने पवित्र श्रावण मास के दौरान कावड़ यात्रा के संम्बध में की गई तैयारियो की तीनों जनपदों के पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा की गई, एवं कावड़ियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।।*

 

*तत्पश्चात जनपदों में शांति एवं कानून व्यवस्था हेतु अपराध समीक्षा की जिसमें सर्वप्रथम अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम हेतु रात्रि गस्त व क्षेत्र भ्रमण करने, लंबित जनशिकायत एवं आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए।बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों का फोटो लेने तथा प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु विशेष जोर दिए।साम्प्रदायिक भावना भड़काने वालों/असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने व छोटी से छोटी बातों का संज्ञान लेने, सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के साथ साथ डिजिटल वालेंटियर ग्रुप को अपडेट कर उनके साथ नियमित मीटिंग कर उनका सहयोग लेने का निर्देश दिया गया।लंबित विवेचनाओं विशेषकर अनावरित अभियोगो के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैगेस्टर आदि की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने व अतिक्रमण हटवाने के सम्बन्ध में समस्त पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया।*

 

*बालिकाओं एवं महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने, एंटी रोमियो टीम द्वारा अभियान को निरंतर जारी रखने, वाहन चेकिंग के दौरान आम जनता से अच्छा बर्ताव करने हेतु निर्देशित किया साथ ही साथ आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने हेतु पैदल गश्त को और अधिक प्रभावी बनाए जाने पर जोर दिया।जनपद में शस्त्र लाइसेंस धारको का सत्यापन शतप्रतिशत कराने हेतु निर्देशित किए।*

 

 

*महोदय द्वारा बाल भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम पर चर्चा करते हुए कहा गया कि बाल भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम बहुत बड़ा अपराध है इसको रोकने के लिए सम्पूर्ण जिलों में अभियान में चलाया जाय जिसमे जनपद की एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट , चाइल्ड लाइन एवं समस्त थानों की पुलिस द्वारा भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम कर रहे बच्चों को रेस्क्यू कराये एवं सभी बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण कराकर बाल कल्याण समिति एवं जिला बाल संरक्षण इकाई को सौंपने का निर्देश दिया गया ।*

 

 

*प्रभारी निरीक्षक*

*मीडिया/ सोशल मीडिया सेल*

*पुलिस महानिरीक्षक/उप महानिरीक्षक कार्यालय*

*जनपद- बस्ती*

Related Articles

error: Content is protected !!
Close