UNCATEGORIZEDउत्तरप्रदेशतेज खबरेंदुनियाराष्ट्रीयलेटेस्ट खबरें

सीमा क्षेत्र में तिरंगा झण्डा के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई

संवाददाता संदीप कुमार ककरहवा सिद्धार्थ नगर

सिद्धार्थ नगर । एस एस बी द्वारा मनाई जा रही 75वी अमृत महोत्सव को भव्य रूप से मनाये जाने के लिए एस एस बी 66वी वाहिनी कैम्पियरगंज व हरिवंशपुर के द्वारा सीमा क्षेत्र झंगटी मे रैली निकाल कर तिरंगा झण्डा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया रैली के माध्यम से लोगों को बताया गया इस वर्ष सरकार की मंशा है हर घर तिरंगा झण्डा फहराया जाय, जिससे देश के अमर सपूतो ने जो देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है उन्हें याद करके हम सब लोग अपने अपने घरों पर तिरंगा झण्डा फहराने के लिए अपील की असिस्टेंट कमांडर सुबीर घोष, परमात्मा सिंह, व एस आई कल्याण बरूआ ने कहा कि हम सब भारतीयों को अपने देश के राष्ट्रीय पर्व को भव्य रूप से मनाना चाहिए अपने अपने घरों, प्रतिष्ठानों, व कार्यालयों पर तिरंगा झण्डा लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया भव्य रूप से मनाना चाहिए ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान झंगटी अरविंद तिवारी, ग्राम प्रधान भुजौली श्री पति ने भी लोगों से अपील किये सभी लोग अपने अपने घरों पर तिरंगा झण्डा जरूर लगाएं मानव सेवा संस्थान के पप्पू वर्मा, वी पी गुप्ता ने लोगों को जागरूक किया ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close