उत्तरप्रदेशतेज खबरें

डाक कावड़ पहुंची पलिया हजारों के जनसमूह के साथ शहर के सिनेमा हॉल चौराहे पर ढोल नगाड़े

संवाददाता मोहम्मद जाबिर अंसारी

डाक कावड़ पहुंची पलिया हजारों के जनसमूह के साथ शहर के सिनेमा हॉल चौराहे पर ढोल नगाड़े पुष्प वर्षा आतिशबाजी रंग गुलाल छोड़कर रोड कारपेट बिछाकर किया कावड़ियों के रूप में शहर के युवाओं का ऐतिहासिक स्वागत आज हरिद्वार जल भरकर शहर से गई भोले की फौज करेगी मौज की डाक कावड़ पलिया पहुंची आज हमने शहर में पूरे जनसमूह हजारों की संख्या में लोगों ने के साथ पिक्चर हॉल चौराहा पर ऐतिहासिक तरीके से शहर के युवाओं कांवरियों का स्वागत व अभिनंदन किया शहर की जनता ने पढ़ पलिया शहर की मंगल कामना हेतु यहां सुंदर कार्य किया है सभी बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हुए उन सभी युवाओं का इस पावन अवसर पर प्रमुख रूप से हजारों गणमान्य महिला एवं पुरुष भक्तजन समय बार एसोसिएशन हिंदू युवा वाहिनी सुंदरकांड समाज पाठ सेवा मंडल महिला मोर्चा सहित तमाम संगठन एवं सम्मानित में शामिल हुए और का स्वागत किया कांवरियों पर पुष्प वर्षा कर के गुलाल रंग फेंक कर हम सभी लोगों को ढोल की धुन पर रेड कारपेट बिछाकर पलिया के युवाओं का स्वागत किया अभिनंदन किया इस अवसर पर पलिया प्रशासन का बड़ा सहयोग रहा बहुत बेहतरीन सोच था जिससे किसी को भी कोई सुधार नहीं हुई हम भी हम सभी पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा

हैं डाक कावड़ ने महाकालेश्वर मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक किया वे पांडे बाबा मंदिर पर भी तोप से कांवरिया एवं भक्तों का पर पुष्प वर्षा कराकर एवं तिरंगा झंडा लहरा कर सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया

Related Articles

error: Content is protected !!
Close