उत्तराखंडतेज खबरें

लखवाड़ स्थित 127 इको टास्क फोर्स के साथ राजकीय इंटर कॉलेज के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

ब्यूरो रिपोर्ट सुरेंद्रदत्त जोशी

कालसी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत लखवाड़ स्थित 127 इको टास्क फोर्स द्वारा 23 अगस्त 2022 को लखवाड राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ पर्यावरण संरक्षण संकल्प रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में 127 इको टास्क फोर्स लखवाड़ कैंप के कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज खुराना और राजकीय इंटर कॉलेज लखवाड के प्रधानाचार्य अनिरुद्ध चौहान शामिल रहे। बताते चलें कि विगत पिछले काफी वर्षों से 127 इको टास्क फोर्स पर्यावरण को हरा भरा बनाने के लिए कार्य कर रही है। वर्तमान समय में इको टास्क फोर्स का कैंप लखवाड़ क्षेत्र में ही है। सेना द्वारा जनजाति क्षेत्र में पर्यावरण के अतिरिक्त जहां पर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की काफी कमी है वहां पर चिकित्सा शिविर भी लगाए जाते हैं, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए भी ग्रामीणों एवं स्कूल के बच्चों के साथ जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। इतना ही नहीं क्षेत्र में सेना के रिटायर्ड अधिकारी एवं कर्मचारी व उनके परिजनों से भी संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए भी तत्पर रहते हैं ।यही हमारे भारतीय सेना की शान है। इसी क्रम में राजकीय इंटर कॉलेज के बच्चों एवं लखवाड के ग्रामीणों के साथ मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण संकल्प रैली आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण संकल्प की शपथ दिलाई गई।

कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज खुराना ने रांची इंटर कॉलेज के बच्चों व ग्रामीणों को पेड़ पौधों की उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए कहा, कि पौधे हमें कार्बन डाइऑक्साइड शोषित कर हमें जीवन के लिए उपयोगी ऑक्सीजन देते हैं पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए और धरती को हरा भरा रखने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। पर्यावरण के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती इसलिए यह सभी का दायित्व है कि हम सभी पर्यावरण का संरक्षण करें और अधिक से अधिक फलदार छायादार फलदार पौधे लगाएं। इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में कई प्रकार के पौधे भी रोपित किए गए। इस अवसर पर सूबेदार अनुसूया सिंह, सूबेदार टू आर्नरी कैप्टन दिनेश सिंह, नायक सूबेदार अजय राणा ,नायक सूबेदार रविंद्र सिंह, कंपनी क्वार्टर मास्टर जवाहर सिंह राणा, स्कूल स्टाफ एवं ग्रामीण सुजीत अग्रवाल, रुद्र सिंह चौहान, सुशील दयाल आदि शामिल रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close