उत्तरप्रदेशतेज खबरें

एस एस बी व पुलिस ने एक करोड़ अस्सी लाख का चरस के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार किया

धीरेन्द्र नाथ शुक्ला ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर यूपी

 

*एस0एस0बी0 व थाना ढ़ेबरूआ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 10.860 किग्रा0 अवैध चरस (कुल अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 01 करोड़ 08 लाख 60 हजार रु0 लगभग) के साथ 03 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।*

 

शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में चलाये जा रहे अभियान अवैध मादक पदार्थ/अवैध शराब/ड्रग्स के बिक्री, परिवहन पर रोकथाम के अनुक्रम में श्री अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर आदेशके क्रम में श्री सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व श्री रमेश चन्द्र पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस बल व सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम द्वारा अपराध नियंत्रण व तस्करी पर रोकथाम हेतु पीलर संख्या 567 बहद ग्राम मुड़िला थानाक्षेत्रढ़ेबरुआमें गश्त कर रहे थे । इस दौरान संयुक्त टीम द्वारा चरस तस्करी करने वाले 01 पुरुष व 02 महिला तस्करों को कल दिनांक 24-08-2022 को तस्कर वीर बहादुर परिहार के कब्जे से 3.047 किग्रा0 चरस, प्रथम महिला तस्कर के कब्जे से 3.093 किग्रा0 चरस व द्वितीयमहिला तस्कर के कब्जे से 4.720 किग्रा0 चरस बरामद किया गया ।बरामदगी के आधार पर थाना ढेबरुआ पर मु0अ0सं0155/2022 अंतर्गत धारा 8/20/23 NDPS. बनामवीर बहादुर परिहार,मु0अ0सं0156/2022 अंतर्गत धारा 8/20/23 NDPS. बनाम01 नफर महिला अभियुक्ता,मु0अ0सं0157/2022 अंतर्गत धारा 8/20/23 NDPS. बनाम01 नफर महिला अभियुक्ता पंजीकृत किया गया |

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*-

01- वीर बहादुर परिहार उर्फ गोपाल सिंह पुत्रमानबहादुर (उम्र 42 वर्ष) निवासी ग्राम गोडा कोट गुल्मी दरवार गांव पालिका वार्ड नं0 3 थाना तमघास जिला गुल्मी राष्ट्र नेपाल ।

02- 02 नफर महिला अभियुक्ता निवासिनी नेपाल राष्ट्र ।

 

*पूछताछ का विवरण*-गिरफ्तार अभियुक्तगण सेपूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि “नेपाल से कम दाम में खरीदकर हिमांचल प्रदेश मे ले जाकर टूरिस्टो को अधिक दाम मे बेंचकर लाभ कमाते है”

 

*गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय*-पीलर संख्या 567 बहद ग्राम मुड़िला थाना ढ़ेबरुआ से, दिनांक 24-08-2022 समय 20:30 बजे ।

 

*बरामदगी का विवरण*-

01- 10.860 किग्रा0 अवैध चरस(कुल अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 01 करोड़ 08 लाख 60 हजार रु0 लगभग) ।

02- 03 अदद मोबाइल फोन

03- 18580 रु0 भारतीय व 6495 नेपाली रुपया ।

 

*बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली पुलिस व SSB टीम*-

01- श्री पंकज शाहा, सहायक सेनानायक 50वी वाहिनी SSB जनपद बलरामपुर ।

02- उ0नि0 बृजेश सिंह, थाना ढ़ेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।

03- ASI श्री सम्मी खोलिया (ई-कम्पनी)50वी वाहिनी SSB जनपद बलरामपुर ।

04- हे0का0 राजेश गौड़,थाना ढ़ेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।

05- का0 GD शमशेर सिंह (ई-कम्पनी)50वी वाहिनी SSB जनपद बलरामपुर ।

06- का0 GD सुनील मुर्म मय डाग 349 Hippy50वी वाहिनी SSB जनपद बलरामपुर ।

07- का0 विनोद कुमार पासवान,थाना ढ़ेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।

08- म0का0 पुष्पा कुमारी,थाना ढ़ेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।

09- म0का0 मनीषा कुमारी,थाना ढ़ेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close