उत्तरप्रदेशतेज खबरें

साइबर क्राइम सेल खीरी द्वारा, आवेदिका के खाते से फ्राड कर निकाली गयी 9,999 रुपये की सम्पूर्ण धनराशि वापस करायी गयी

संवाददाता आनंद कुमार

 

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व साइबर अपराध के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में आवेदिका के खाते से फ्राड कर निकाली गई 9,999 रुपये की संपूर्ण धनराशि साइबर क्राइम सेल खीरी द्वारा वापस करायी गयी।

 

आवेदिका ने दिनांक 30.05.2022 को कार्यालय साइबर क्राइम सेल आकर सूचना दी कि फ्राड कालर द्वारा आवेदक का के साथ धोखाधड़ी कर ओ0टी0पी0 लेकर कैश फ्री के माध्यम से दिनांक 30.05.2022 को 9,999 रुपये निकाल लिए गए थे, जिस पर साइबर क्राइम सेल द्वारा कार्यवाही करते हुए आवेदिका से फ्राड की गई संपूर्ण धनराशि को होल्ड कराई गयी, जिसके उपरांत दिनांक 24.08.2022 को आवेदिका के खाते में 9,999 रुपये री संपूर्ण धनराशि वापस करायी गयी। आवेदिका श्रीमती नीतू गुप्ता द्वारा खीरी पुलिस तथा साइबर क्राइम टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

 

*कार्यवाही करने वाली पुलिस टीमः-*

1. प्र0नि0 जैनेंद्र कुमार, साइबर क्राइम सेल खीरी

2. आरक्षी परीक्षित चौरसिया

3. म0का0 रणदीप कौर

Related Articles

error: Content is protected !!
Close