आस्थातेज खबरेंलेटेस्ट खबरेंसाहित्यस्वास्थ्यहरियाणा

महिला सशक्तिकरण के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी का सहयोग करेगा अमृता हॉस्पिटल: रेडक्रॉस वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता

k k chaddha

फरीदाबाद, 03 सितम्बर। जिला रेडक्रॉस सोसायटी व अमृता हॉस्पिटल के पदाधिकारियों द्वारा आज शनिवार को जिला के गांव मुजेडी में चल रहे स्किल डेवलपमेंट सेंटर का निरीक्षण किया गया।रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के सचिव विजेंद्र सौरोत ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिला भर में करीब पांच सेंटर चलाए जा रहे हैं। इन सेंटरों में 100 से अधिक महिलाओं को सिलाई व इंडस्ट्रियल मशीन को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 3 महीने से लेकर 6 महीने तक के कोर्स के तौर पर दिया जाता है। उन्होंने आगे आगे जानकारी देते हुए बताया कि आज बल्लभगढ़ के मुजेडी गांव में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे स्किल डेवलपमेंट सेंटर का दौरा किया गया है। इस स्किल डेवलपमेंट सेंटर में करीब 15 महिलाएं अपने हुनर को परिष्कृत करने का प्रशिक्षण ले रही है। उन्होंने बताया कि अमृता हॉस्पिटल द्वारा प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को रोजगार देने के लिए और उनकी स्किल को मजबूत करने के लिए एक सार्थक पहल की गयी है।अमृता हॉस्पिटल के पदाधिकारी रवि कालांतरे ने कहा कि यहां जो महिलाएं सिलाई व इंडस्ट्रियल मशीनों की ट्रेनिंग ले रही है उन्हें अमृता हॉस्पिटल द्वारा भी रोजगार को लेकर अवसर दिए जाएंगे। जिससे महिलाएं सशक्त हो सके और अपने परिवार का लालन-पालन कर सकें। इस मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी की वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए अमृता हॉस्पिटल द्वारा आज एक सार्थक पहल की गई है जिसमें रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद द्वारा अमृता हॉस्पिटल का सेवार्थ कार्यों के लिए हमेशा सहयोग करता रहेगा। पुरषोत्तम सैनी उपाधीक्षक रैड क्रॉस फरीदाबाद ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु ज़िला रेडक्रॉस सोसाइटी सदैव तत्पर है तथा अमृता हस्पताल के सहयोग से उनको सिलाई के कार्य के लिए जोड़ा जाएगा।इस मौके पर विनोद कुमार, पुरुषोत्तम सैनी, मधु भाटिया, दयावती सुपरवाइजर, मुनेश देवी, अध्यापिका कविता, पूजा शर्मा, एवं अमृता हॉस्पिटल से रवि कालांतरे मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close