उत्तरप्रदेशतेज खबरें

अपहरण कर हत्या करने वाले दो अभियुक्त को किया गिरफतार

थाना बांसी पर अब्दलु जब्बार पुत्र सादिक अली निवासी ढढौरा थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा लिखित तहरीर दी गयी

PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ला जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर

थाना बांसी पर अब्दलु जब्बार पुत्र सादिक अली निवासी ढढौरा थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि उसकी बेटी सरहाना के घर वापस नहीं आने पर संदेह व्यक्त करते हुये इसरार पुत्र अब्दुल रउफ आदि 02 नफर के विरुद्ध मु0अ0सं0 316/2023 धारा 363, 504, 506 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था । मकुदमा उपरोक्त से संम्बन्धित अपहृता उपरोक्त की तलाश की जा रही थी कि दिनांक 24-10-2023 को सरहाना का शव ग्राम भुसौला के पोखरे में पाया गया । मौके पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पूछताछ से हत्या का किया जाना पाया गया । तत्पश्चात मकुदमा उपरोक्त के अन्तर्गत धारा 302, 201, 363, 504, 506 भा0द0वि0 में तरमीम कर तत्पश्चात अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा 01 पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । जिसके क्रम में अपर पुलिस सिद्धार्थनगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल पर्यवेक्षण में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 26.10.2023 को बांसी क्षेत्रान्तर्गत भरथना मोड़ से अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण को विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*पूछताछ का विवरण-*
अभियुक्तगण से पूछताछ किया गया तो बताया कि हम दोनो ने ही मृतका सरहाना को रस्सी से गला घोंटकर मार दिया और शव को पोखरे में फेक दिया तथा रस्सी को धान के खेत में छूपा दिया । घटना करने के बाद हम लोग भागने के फिराक में थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
01- इसरार पुत्र महाजन निवासी भिटींया थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.इस्माईल पुत्र महाजन निवासी भिटींया थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
01. उ0नि0 परमहंश पाल थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.मुख्य आरक्षी रोशन अली थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
03. आरक्षी नागेन्द्र यादव ताना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close