उत्तरप्रदेशतेज खबरें

ए यस आई बागरी के निलंबन पर समाज व बच्चों में मायूसी

मध्य प्रदेश/ रीवा/मनिकवार:-मनिकवार पुलिस चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह बागरी को लापता महिला की लाश फांसी पर लटकते मिलने पर रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने निलंबित कर दिया

PKD NEWS CHANNEL:- संवाददाता प्रमोद कुमार जायसवाल

मध्य प्रदेश/ रीवा/मनिकवार:-मनिकवार पुलिस चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह बागरी को लापता महिला की लाश फांसी पर लटकते मिलने पर रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने निलंबित कर दिया इस निर्णय पर मनिकवार के समाजसेवियों व छात्रों में भारी गुस्सा है इस संबंध में समाज सेवी शिवेंद्र सिंह गहरवार ने बताया कि महेंद्र सिंह बागरी ने क्षेत्र में कई चोरियों का पर्दाफाश किया जिस पर स्वयं पुलिस अधीक्षक ने सम्मान किया, वहीं पुलिस चौकी प्रभारी ने नवीन भवन के उद्घाटन समारोह में बड़ी भूमिका निभाई, अपराधियों में भय का वातावरण व अपराध में कमी साथ ही नशें के कारोबार में रोक लगाने में कामयाब रहे, इसी तरह कमलेश्वर सिंह परिहार सेवा मुक्त सेना ने कहा कि बागरी जैसा चौकी प्रभारी काफी अर्रसे वाद पहली बार मिला जो छोटे छोटे मामले समझाईस से ही निपटने में सफलता हासिल की वहीं विघालयों में बच्चों के बीच पहुंच कर नशे से दूर रहने व योग करने के साथ पढ़ाई ही सर्वोपरि की प्ररेणा देते रहे, बच्चों में एक नई पहचान बनाने में भूमिका निभाई है, अचानक इस तरह के निलंबन को लेकर समाज के लोगों में मायूसी व अपराधियों में खुशी जाहिर की है अब एक बार अवैध नशे का कारोबार पुनः जीवित होने की संभावना है। निलंबन के साथ ही शेष पुलिस भी गायब अचानक निलंबन के बाद शेष पुलिस अब निष्क्रिय नजर आई दीपावली के अवसर पर बाजार में भारी भीड़ बढ़ी और जाम ही जाम लगा रहा , कहीं भी पुलिस व्यवस्था नजर नहीं आईं जिससे चर्चा भी रहीं कि बागरी साहब नहीं है जिसका असर है, वहीं बच्चों व समाज के कई लोगों ने दीपावली का त्योहार नहीं मनाया, साथ ही छात्रों ने भी एक होनहार ए यस आई महेंद्र सिंह बागरी का निलंबन बहाल कर पुनः मनिकवार पुलिस चौकी प्रभारी के रूप में भेजने की मांग की है ताकि क्षेत्र में सौहार्द्र बिगाड़ने न पाए इस संबंध में शीघ्र आई जी महोदय से समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close