तेज खबरेंमध्यप्रदेश

हनुमना मउगंज मार्ग पर ज़्यादा किराया लेने पर चार बसे जप्त,परमिट हुआ निलंबित

कलेक्टर रीवा के निर्देशानुशार परिवहन विभाग द्वारा यात्री बसो की जांच की गई।

PKD NEWS CHANNEL:- प्रमोद कुमार जायसवाल l

मध्य प्रदेश/रीवा:- कलेक्टर रीवा के निर्देशानुशार परिवहन विभाग द्वारा यात्री बसो की जांच की गई। यात्रियों से परिवहन विभाग को शिकायत प्राप्त हुई थी की रीवा हनुमना मउगंज रोड पर बस संचालकों के द्वारा निर्धारित किराया से ज़्यादा किराया वशूल किया जा रहा है। परिवहन विभाग रीवा द्वारा हनुमना मऊगंज मार्ग पर जाकर बसो को चेक किया गया, और चार बसो में ज़्यादा किराया लेना पाया गया। जिन्हें जप्त कर लिया गया और उनके परमिट निलंबित किए गए। इसके अलावा जिन बसो में किराया सूची चस्पा नही पायी गई उन पर चालानी कार्यवाही भी की गई,साथ ही उन बसो पर किराया सूची भी चस्पा की गई, जिन बसो पर चालानी कार्यवाही से 19 हज़ार रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया।परिवहन विभाग द्वारा बस संचालको को समझाईस भी दी गई की,ज़्यादा किराया न ले और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए, प्रमाण पत्र दिखाने पर,किराए में 50% की छूट प्रदान करे। ओव्हलोडिंग न करे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close