उत्तराखंडतेज खबरें

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की लगाम कसने में राजभवन/ शासन नाकाम- मोर्चा     

राजभवन सोया हुआ है गहरी निंद्रा में । 

PKD NEWS CHANNEL:- इलम सिंह चौहान   

प्रदेश के कॉलेजों की संबद्धता/एफीलिएशन का है मामला | विश्वविद्यालय के निकम्मेपन का खामियाजा भुगत रहे छात्र वर्ष 2020 तक ही है कॉलेजों की संकाय संबद्धता |    विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रदेश के कॉलेजों/ महाविद्यालयों की संकाय (फैकल्टी) संबद्धता /एफीलिएशन आगे बढ़ाने की दिशा में विश्वविद्यालय प्रशासन निकम्मा साबित हो रहा है तथा इस निकम्मेपन की वजह से हजारों छात्रों का भविष्य, उनको मिलने वाली छात्रवृत्ति एवं डिग्री प्रभावित हो रही हैl नेगी ने कहा कि राजभवन एवं शासन स्तर से हो रही ढिलाई के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन नकारा साबित हो रहा है| कई कॉलेजों ने संबद्धता संबंधी सारी प्रक्रिया पूरी कर रखी हैं, लेकिन आज तक कॉलेजों का पैनल नहीं हो पाया और जहां पैनल हुआ है वहां कोई प्रगति दिखाई नहीं दे रही है । नेगी ने कहा कि कॉलेजों की संबद्धता न होने के चलते छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है तथा उनको अपने भविष्य की चिंता सता रही है |कई छात्र अन्य क्षेत्रों में अध्ययन करना चाहते हैं, लेकिन डिग्री न मिलने के कारण लाचार हैं और आरक्षित वर्ग के छात्र छात्रवृत्ति न मिलने के कारण परेशान हैं | मोर्चा शीघ्र ही इस मामले को लेकर आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगा। पत्रकार वार्ता में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, दिलबाग सिंह व विजय राम शर्मा मौजूद थे |

Related Articles

error: Content is protected !!
Close