उत्तरप्रदेशतेज खबरें

एक दिवसीय संगोष्ठी बी आर सी बर्डपुर पर हुआ सम्पन्न सिद्धार्थ नगर

बर्डपुर , बी आर सी बर्डपुर पर एक दिवसीय ग्राम प्रधान, प्र. अ.,एस ऍम सी अध्यक्ष एवं सदस्य संगोष्ठी

PKD NEWS CHANNEL:-  संजय कुमार राव

बर्डपुर , बी आर सी बर्डपुर पर एक दिवसीय ग्राम प्रधान, प्र. अ.,एस ऍम सी अध्यक्ष एवं सदस्य संगोष्ठी का आयोजन बर्डपुर ब्लॉक के बी आर सी के प्रांगण में सम्पन्न हुआl इस अवसर पर मुख्य अतिथि की भूमिका में खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने सभी प्रधानों से मिशन कायाकल्प एवं प्रत्येक महीने में ग्राम प्रधान, प्र. अध्यापक बैठक करने पर विस्तृत चर्चा किया l उन्होंने कहा की आप सभी प्र. अ. ग्राम प्रधान से आपसी सामंजस्य करते हुए विद्यालय क़ो सुन्दर एवं आकर्षक बनाते हुए निपुण लक्ष्य हासिल करने पर जोर दिया l इस संगोष्ठी में ए आर पी अध्यक्ष हरि मोहन सिंह ने भी सभी से निपुण लक्ष्य हासिल करने पर विस्तृत चर्चा किया l इस कार्यक्रम में समस्त एआर पी, ब्लॉक अध्यक्ष आर एस एम लोकेन्द्र देसवाल, प्रा. शिक्षक संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्र, ग्राम प्रधानो में प्रदीप चौधरी, अतुल शुक्ल, राजेश, सईद आदि प्रधान एवं प्र. अ. में शमशुल हक़,पंकज यादव आदि लोग मौजूद रहे l

Related Articles

error: Content is protected !!
Close