उत्तराखंडतेज खबरें

विकासनगर पुलिस द्वारा कैनाल बाईपास स्थित मोटर वर्कशॉप के चौकीदार हत्यारोपी को 06 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार

विकासनगर 9 अक्टूबर को देर रात्रि कैनाल बाईपास रोड बसंतपुर स्थित वर्कशॉप में 72 वर्षीय चौकीदार राजकुमार निवासी मारखम ग्रांट थाना डोईवाला की हत्या का खुलासा करते हुए

PKD NEWS CHANNEL:- इलम सिंह चौहान

विकासनगर 9 अक्टूबर को देर रात्रि कैनाल बाईपास रोड बसंतपुर स्थित वर्कशॉप में 72 वर्षीय चौकीदार राजकुमार निवासी मारखम ग्रांट थाना डोईवाला की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को विकासनगर पुलिस द्वारा मात्र 6 घंटे के भीतर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। बताते चलें की 10 अक्टूबर प्रातः वर्कशॉप के मालिक जावेद पुत्र नासिर अहमद द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली विकासनगर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत कर घटना की गंभीरता के दृष्टिगत घटना के अनावरण तथा हत्या में सम्मिलित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के दिशा- निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण केे निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर शंकर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में 04 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए मुखबिर मामूर किए गए एंव सर्विलांस के माध्यम से संदिग्ध नम्बरों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन से घटना में सुल्तान पुत्र गुलजार निवासी अंबाडी उम्र 22 वर्ष का नाम प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा सुल्तान उपरोक्त को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपना जुर्म कबूल करते हुए राजकुमार की हत्या किया जाना स्वीकार किया गया। जिस पर अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है तथा नशे की पूर्ति करने के के लिए 9 अक्टूबर देर रात्रि चोरी के उद्देश्य वर्कशॉप के बाहर चारपाई पर सो रहे चौकीदार राजकुमार को बांस के डंडे उसके सिर पर लगातार वार कर मौत के घाट उतार दिया था तथा मृतक की जेब में रखे 1250 रुपए निकाल लिए। अभियुक्त का पहले से भी अपराधिक इतिहास रहा है। उपरोक्त अभियुक्त का भाई हैदर पुत्र गुलजार निवासी अम्बाडी थाना विकासनगर भी हिस्ट्रीशीटर है जो अभी 9 अक्टूबर 2022 को ही चोरी के अपराध में थाना विकासनगर से जेल गया है। जिसके विरुद्ध थाना विकासनगर पर 8अभियोग पंजीकृत है।

पुलिस टीम में शंकर सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर एसएसआई दीपक मैठाणी,किशन देवरानी चौकी बाजार, अर्जुन गुसाईं चौकी प्रभारी डाकपत्थर ,दीनदयाल सिंह चौकी प्रभारी कुल्हाल,

कानि0 सचिन चौकी बाजार, कां0 त्रेपन सिंह , कां0 मोनू कुमार, कां0 इकरार, कां0 विकास त्यागी, कां0 सोहन लाल, कानि0 अनिल सालार चौकी बाजार , साथ ही सर्विलांस टीम,

एसओजी टीम के उ0नि0मुकेश डिमरी कानि0 जितेन्द्र एसओजी

कानि0 नवीन कोहली आदि शामिल रहे। एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस टीम को 10 हजार रुपए बतौर इनाम देने की भी घोषणा की गई।

Tags

Related Articles

error: Content is protected !!
Close