उत्तरप्रदेशतेज खबरें

66वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, कैम्पियरगंज द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में एकता दौड़, मार्च पास्ट, एवम शपथ ग्रहण कार्यक्रम के अयोजन के संदर्भ में l

इस कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अभिनव कुमार सिंह, कार्यवाहक कमांडेट, द्वारा वाहिनी मुख्यालय पर किया गया ।

PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ल जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर

आज दिनांक 31/10/2022 को 66वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, कैम्पियरगंज के कार्यवाहक कमांडेंट श्री अभिनव कुमार सिंह, की अगवाई में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में *राष्ट्रीय एकता दिवस* के अवसर पर एकता दौड़, मार्च पास्ट, एवम शपथ ग्रहण कार्यक्रम का अयोजन किया गया

इस कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अभिनव कुमार सिंह, कार्यवाहक कमांडेट, द्वारा वाहिनी मुख्यालय पर किया गया । जिसमें एकता दौड़, वाहिनी मुख्यालय से टोल गेट तक किया गया । मार्च पास्ट का आयोजन वाहिनी मुख्यालय से शहीद चौक नौतनवा तक किया गया एवम शपथ ग्रहण कार्यक्रम वाहिनी मुख्यालय दोमुहानाघाट में आयोजन किया गया l जिसमे गोरखा रेजिमेंट भूतपूर्व सैनिक, इंटर कॉलेज नौतनवा, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कुंसेरवा, को स्तुति चिन्ह भेट कर कर सम्मानित किया गया ।

इस क्रम में 66वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, कैम्पियरगंज द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में 03 दिवस से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमे प्रथम दिवस दिनांक 29/10/22 को वाहिनी मुख्यालय से गांधी चौक नौतनवा से बनैलिया मातामंदिर होते हुए वापस वाहिनी मुख्यालय तक *साइकिल रैली* का आयोजन किया गया। जिसमें R.S, sport’s academy नौतनवा, राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के प्रशिक्षु नौतनवा, गोरखा रेजिमेंट भूतपूर्व सैनिक, इंटर कॉलेज नौतनवा, स्थानीय नागरिक, वाहिनी के अधिकारीगण व कार्मिक सभी उपस्थित रहें।
द्वितीय दिवस दिनांक 30/10/22 को वाहिनी मुख्यालय से शहीद चौक नौतनवा, “डी” समवाय चंडीथान, कोल्हुई बाज़ार, सी समवाय खैराघाट, “ई” समवाय जोगियाबारी से *बाइक रैली* का आयोजन किया गया जो सीमावर्ती गावों में राष्ट्रीय एकता की भावना का संदेश देते हुए वापस वाहिनी मुख्यालय में समाप्त हुई । कुल दुरी 25 किलोमीटर तय किया गया l

कार्यक्रम के अंत में डॉ राजीव रंजन, द्वितीय कमान अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी तथा श्री पवन कुमार शर्मा, उप कमांडेट, 66वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा *राष्ट्रीय एकता दिवस* के कार्यक्रमों में सहभागी गोरखा रेजिमेंट भूतपूर्व सैनिक, इंटर कॉलेज नौतनवा, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कुंसेरवा, । पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैराघाट, उच्च माध्यमिक विधालय चंडीथान एवम ग्राम प्रधानों तथा कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय नागरिकों आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close