उत्तराखंडतेज खबरें

एस0टी0एफ0 द्वारा जनपद हरिद्वार के थाना भगवानपुर से फरार रू0 5000/-(पाॅच हजार) के ईनामी अपराधी कीेे गिरफ्तारी।

अभियान के अंतर्गत STF ने की 23 वे शातिर अपराधी की गिरफ्तारी

PKD NEWS CHANNEL:- सुरेंद्र दत्त जोशी

वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत विगत दिनों स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड द्वारा ईनामी अपराधियों की गिरफॅ्तारी हेतु की गई कार्यवाही के फलस्वरूप जनपद हरिद्वार के थाना भगवानपुर, हरिद्वार में पंजीकृत मु0अ0सं0 1093/22 धारा 147,148,149,307,336,352 भादवि से सम्बन्धित थाना भगवानपुर क्षेत्र में स्थित क्ंवाटम काॅलेज के सामने सरेआम फायरिंग का अभियुक्त रू 5,000/- के ईनामी अपराधी को दिनांक 09-01-2022 को रूडकी जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया ।

दिनांक 21.11.2022 को उ0नि0 लोकपाल परमार मय कर्म0गणों को सूचना प्राप्त हुई कि थाना भगवानपुर क्षेत्र में क्वाण्टम काॅलेज के सामने कुछ छात्र आपस में लडाई-झगडा कर रहे है तथा एक दूसरे पर अवैध अस्लाह से फायरिंग कर रहे है, इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुॅची तो वहाॅ लगभग 10-15 छात्र आपस में मारपीट कर रहे थे तथा उनके हाथ में अवैध अस्लाह भी थे, पुलिस द्वारा बिना समय गंवाये घेर-घोटकर आवश्यक बल प्रयोग कर दो लडकों को मय अवैध अस्लाह के गिरफ्तार किया गया और अन्य छात्र मौके से भाग गये, भागे गये छात्रों में हर्ष पुत्र अमरीश निवासी भलस्वा गंज झबरेड़ा हरिद्वार भी मौके से भाग गया था तथा उसके पास भी अवैध अस्लाह होना बताया गया था, इस सम्बन्ध में उ0नि0 लोकपाल परमार द्वारा थाना भगवानपुर पर मुकदमा पंजीकृत करवाया गया, जिसमें हर्ष पुत्र अमरीश निवासी भलस्वागज झबरेड़ा हरिद्वार लगातार पुलिस गिरफ्तारी से बच रहा था और फरार चल रहा था और जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद हरिद्वार द्वारा ₹5000/- का पुरूस्कार घोषित किया गया था।

एसटीएफ को सूचना मिली कि फरार उक्त शातिर अपराधी हर्ष पुत्र अंमरीश निवासी भलस्वा गंज झबरेड़ा ग्राम रेडी छुटमलपुर में छिपकर रह रहा है। जिस पर दिनांक 09.1.2023 को एसटीएफ टीम द्वारा छापेमारी की कार्यवाही करते हुए उक्त फरार रू 5,000/- के ईनामी अभियुक्त को रूडकी जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :- हर्ष पुत्र अमरीश नि0 ग्राम भलस्वा गंज झबरेड़ा हरिद्वार ।

अभियान के अंतर्गत STF ने की 23 वे शातिर अपराधी की गिरफ्तारी*
अभियान के अंतर्गत STF ने की 23 वे शातिर अपराधी की गिरफ्तारी

Related Articles

error: Content is protected !!
Close