उत्तरप्रदेशतेज खबरें

अचीवर्स साइन्स जोन‌ में मेधावियों को सम्मानित किया गया

आज सिद्धार्थनगर के लोटन में स्थित अचीवर्स साइन्स जोन‌ कोचिंग संस्थान में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ला ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर

आज सिद्धार्थनगर के लोटन में स्थित अचीवर्स साइन्स जोन‌ कोचिंग संस्थान में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया। अचीवर्स साइन्स जोन‌ के संस्थापक एवं संयोजक सर अताउल्लाह खान और सर श्यामसुंदर गौड़ ने सभी बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया साथ ही सहायक अध्यापिका मिस निशा मोदनवाल ने भी शील्ड प्रदान किया। इस अवसर पर हाईस्कूल में सर्वेश्वर शुक्ल (प्रथम स्थान) , नन्दनी उपाध्याय (द्वितीय स्थान) और इंटरमीडिएट में विनय कुमार (प्रथम स्थान), जबीउल्लाह अंसारी (द्वितीय स्थान) को शील्ड और मेडल प्राप्त हुआ। सर श्यामसुंदर गौड़ ने बताया कि परिश्रम ही सफलता की सीढ़ी है जिन बच्चों को आज पुरस्कार प्राप्त नहीं हो पाया वो निराश न हों बल्कि परिश्रम करें उन्हें सफलता जरूर मिलेगी। ऐसे ही सर अताउल्लाह खान ने भी बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि अध्यापक सिर्फ एक जरिया होता है, सफलता पाने के लिए परिश्रम आपको स्वयं करना है। कोई भी अध्यापक सिर्फ मार्गदर्शन कर सकतें हैं उस मार्ग पर आपको स्वयं ही चलना होगा। अपने आशिर्वाद के साथ गुरुजनों से सबको शुभकामनाएं दी। मार्गदर्शन पाकर सभी बच्चे अत्यंत प्रसन्न हुए और इस तरह कार्यक्रम समाप्त हुआ।।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close