उत्तराखंडतेज खबरें

विकासनगर के छोटूवाला स्कूल में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठे दिन स्वयंसेवियों द्वारा गांव का सर्वेक्षण

विकासनगर 27 फरवरी 2023 सोमवार को वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय

PKD NEWS CHANNEL:- इलम सिंह चौहान 

विकासनगर 27 फरवरी 2023 सोमवार को वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर की ओर से छोटूवाला स्कूल में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिन स्वयंसेवियों ने बादामा वाला ग्रामपंचायत में सर्वेक्षण किया और उनके व्यवसाय, स्वच्छता के प्रति जानकारी और शिक्षा के स्तर की जानकारी प्राप्त की |

पूरे गांव के सर्वेक्षण के पश्चात् यह ज्ञात हुआ कि ग्राम के लोग सामान्य जीवन से उच्च जीवन यापन कर रहे हैं गांव में चारों ओर प्रत्येक गली मोहल्ले में ईनटरलॉकिग तथा आरसीसी हो रखी है। परंतु घरों के कूड़े के लिए कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था नहीं है।

बौद्धिक सत्र में कथावाचक एवं माया देवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्राचार्य डॉ सीता जुयाल उपस्थित रही।

डॉ जुयाल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एन एस एस के माध्यम से स्वयंसेवी अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। तत्पश्चात स्वयंसेवियों द्धारा सास्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार नौटियाल, डॉ राजकुमारी भंडारी चौहान, छात्रसंघ अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, छात्र संघ महासचिव राहुल तोमर सहित सभी स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close