
PKD NEWS CHANNEL:- इलम सिंह चौहान
कोतवाली विकासनगर द्वारा अवैध खनन/ओवरलोड वाहन के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था, निर्देशों के क्रम में दिनांक १७-३-२०२३ चौकी प्रभारी कुल्हाल प्रवीण कुमार सैनी द्वारा मय पुलिस टीम के कुल्हाल में ०२ डम्फरो के रवन्ना/कागजात पूर्ण ना होने पर तथा ०१ डंफर ओवरलोड एवं ०१ डंफर की बॉडी में परिवर्तन होने पर चालान कर सीज किया गया है। इसके अतरिक्त ०२ डंपरों का चालान कर ४ हजार शुल्क वसूल किया गया। पुलिस द्वारा अवैध खनन व ओवर लोडेड वाहनों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही से खनन माफियाओं में खौफ बना हुआ है।