उत्तरप्रदेशतेज खबरें

50,000/- का ईनामिया बदमाश लुटेरा फिरोज बंजारा उर्फ बिलाल को किया गया गिरफ्तार 

आज दो थाने की पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर गिरफतार किया कुख्यात बदमाश को काफी दिनो से पुलिस कर रही थी तलाश जिसपर कैइ थाने में दर्ज़ था मुकदमा

PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ला जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर

थाना मोहाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 230/2021 धारा 41/411/420/467/468/471 भा0द0वि0 के मुकदमें में वांछित अभियुक्त फिरोज बंजारा उर्फ बिलाल पुत्र हसनू निवासी भगवानपुर टोला बालकजोत थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर वांछित चल रहा था जिस पर पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा ₹50,000/-का इनाम घोषित किया गया था । अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के द्वारा एस0ओ0जी0/सर्विलांस व थाना मोहाना एंव थाना लोटन पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व अखिलेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 08-04-2023 को डफालीपुर पुल थानाक्षेत्र मोहाना से अभियुक्त फिरोज बंजारा उर्फ बिलाल उपरोक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी । इससे पूर्व अभियुक्त फिरोज बंजारा उपरोक्त के गैंग के राजू इस्माइल व संजय भेल्लर को सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । अभियुक्तों द्वारा विभिन्न जनपदो में चोरी, लूट व अपहरण आदि घटनाओं को कारित किया गया है । समस्त वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।

*पूछताछ का विवरण*-

अभियुक्त फिरोज बंजारा उर्फ बिलाल ने पूछताछ में बताया कि पकड़े जाने के डर से नाम बदलकर बिलाल नाम रखकर लुक-छिप कर अलग-अलग स्थानों पर रह रहा था । आज अपने परिजनों से मिलने के लिये भोर में अपने गाँव भगवानपुर जा रहा था तभी आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया । मेरे साथी राजू इस्माइल व संजय भेल्लर को पूर्व में सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा पकड़कर जेल भेज दिया गया था ।

*बरामदगी का विवरण*-

01- एक अदद मोटरसाइकिल बजाज पल्सर लाल/काले रंग( बिना नम्बर की) ।

02- 01 अदद एन्ड्राय़ड मोबाइल नेपाली सिम के साथ ।

03- जामा तलाशी से प्राप्त ₹720/- नकद भारतीय मुद्रा व ₹1070/- नेपाली मुद्रा ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*-

01- फिरोज बंजारा उर्फ बिलाल पुत्र हसनू निवासी भगवानपुर टोला बालकजोत थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।

 

*फिरोज बंजारा उर्फ बिलाल पुत्र हसनू का आपराधिक इतिहास*-

01- मु0अ0सं0 230/2021 धारा 41/411/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर

02- मु0अ0सं0 848/2016 धारा 34/394/411/449 भा0द0वि0 थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती ।

03- मु0अ0सं0 1830/2016 धारा 110(G) द0प्र0स0 थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।

04- मु0अ0सं0 426/2014 धारा 3/5ए/8 गोबध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर

05- मु0अ0सं0 1054/2014 धारा 110(G) द0प्र0स0 थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।

06- मु0अ0सं0 956/2014 धारा 110(G) द0प्र0स0 थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।

07- मु0अ0सं0 242/2010 धारा 363,366 भादवि0 थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।

08- मु0अ0सं0 722/2017 धारा 174 भादवि0 थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती ।

09- मु0अ0सं0 1541/2013 धारा 379/411/467/468 भादवि0 थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।

नोट- गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा नेपाल राष्ट्र में किये गये अपराध के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र की जा रही है ।

*गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*

01- उ0नि0 जीवन त्रिपाठी थानाध्यक्ष मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम ।

02- उ0नि0 चन्दन कुमार थानाध्यक्ष लोटन जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम ।

03- उ0नि0 शेषनाथ यादव, प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।

04- उ0-नि0 सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।

05- मुख्य आरक्षी रमेश यादव, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।

06- मुख्य आरक्षी राजीव शुक्ला, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।

07- मुख्य आरक्षी मृत्युंजय कुशवाहा, एस0ओ0जी जनपद सिद्धार्थनगर

08- मुख्य आरक्षी पवन तिवारी, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।

09- मुख्य आरक्षी अवनीश सिंह, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।

10- आरक्षी वीरेन्द्र तिवारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।

11- मुख्य आरक्षी देवेश यादव, सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।

12- आरक्षी अभिनन्दन सिंह, सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close