उत्तरप्रदेशतेज खबरें
चाकू से हत्या करने वाले तीन अपराधी हुए गिरफ्तार
आज सिद्धार्थनगर पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर गिरफतार किया
PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ला जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर
ग्राम कैथवलिया टोला पनघटिया के
सामने राप्ती नदी में गाँव के ही राधेश्याम की लड़की का शव बोरे में पड़ा है जिसके संबंध में थाना खेसरहा पर मु0अ0सं0- 86/2023 धारा 302,201 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष खेसरहा, एस0ओ0जी0 व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम का गठन किया गया । अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर पुलिस आज दिनांक 23-04-2023 को गठित टीम द्वारा उक्त हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में शामिल 03 अभियुक्तो को ग्राम कैथवलिया से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया ।
*पूछताछ का विवरण-*
अभियुक्त राधेश्याम जो मृतका का पिता है, ने पूछताछ में बताया कि मेरी लड़की गांव के ही एक लड़के से प्रेम करती थी तथा उसी से शादी करने की जिद करती थी । हम लोगों द्वारा उसे काफी समझाया-बुझाया गया परन्तु वह उसी लड़के के साथ शादी करने की बात पर अड़ी थी । इस बात को गांव-टोले के लोग भी जान गये थे जिससे गांव में मेरी मान-मर्यादा, इज्जत, प्रतिष्ठा धूमिल हो रही थी । इस कारण उसे मैने अपने मौसा के घर ग्राम भरवलिया थाना कैम्पियरगंज भेजा था परन्तु उसके अन्दर परिवर्तन नही आया । परेशान होकर दिनांक 21-04-2023 को मैं अपनी लड़की को अपने मौसा के घर से लेकर मदुवापुर स्थित पोल्ट्री फार्म पर गया था । वहाँ पर मेरे पिता चौकीदार की नौकरी करते है । वहाँ पर मेरे गांव के लहरी मेरे पिता सीतारम उर्फ लालबिहारी के साथ मौजूद थे । हम तीनो ने मिलकर पुत्री को दूसरे जगह शादी करने के लिये समझाने का प्रयास किया लेकिन उसके नही मानने पर हम तीनों लोगो द्वारा मिलकर चाकू से उसकी हत्या कर शव को रस्सी से बांध बोरे में भरकर राप्ती नदी में फेक दिया ।
*बरामदगी का विवरण-*
01- एक अदद आलाकत्ल चाकू (रक्त रंजित)
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
01- राधेश्याम केवट पुत्र सीताराम निवासी कैथवलिया टोला पनघटिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- सीताराम उर्फ लालबिहारी पुत्र गेलई निवासी कैथवलिया टोला पनघटिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- लहरी पुत्र मांझी केवट निवासी कैथवलिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
01- शशांक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- उ0नि0 शेषनाथ यादव, प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।
04- उ0नि0 रमेश कुमार साहनी व उ0नि0 विरेन्द्र राय थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
05- मु0आ0 राजीव शुक्ला, मु0आ0 अवनीश सिंह, मु0आ0 रमेश यादव, मु0आ0 पवन तिवारी, मु0आ0 मृत्युंजय कुशवाहा, आ0 वीरेन्द्र तिवारी, व आ0 छविराज एस0ओ0जी0 टीम ।
06- मु0आ0 देवेश यादव व मु0आ0 विवेक मिश्रा सर्विलांस सेल ।
07- मु0आ0 दीपक यादव, जयसिंह चौरसिया, विनोद तिवारी, गिरिजेश व आरक्षी मनोज यादव, रामनरेश थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
*उपरोक्त सराहनीय कार्य हेतु पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 15,000/- रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।