उत्तराखंडतेज खबरें

चकराता क्षेत्र के अंतर्गत बिजनू गांव में गुलदार ने एक किसान की 14 बकरियों को बनाया निवाला

देहरादून जनपद के चकराता क्षेत्र के बिजनू गांव में गुलदार ने बकरियों पर हमला कर14 बकरियों को निवाला बना लिया।

PKD NEWS CHANNEL:- इलम सिंह चौहान

देहरादून जनपद के चकराता क्षेत्र के बिजनू गांव में गुलदार ने बकरियों पर हमला कर14 बकरियों को निवाला बना लिया। प्रभावित पशुपालक किसान ने वन विभाग से उचित मुआवजे की मांग की। बता दें कि चकराता क्षेत्र में हर वर्ष गुलदार के हमले के कारण किसान पशुपालकों को हजारों की क्षति उठानी पड़ती है बावजूद इसके ग्रामीण किसानों और पशुपालकों को क्षति का उचित समय से उचित मुआवजा भी नहीं मिल पाता है। और अब तो आबादी के निकट तक गुलदार के आने से पशुपालन ही चुनौती बन गया है। वन विभाग को क्षति का सही आंकलन कर किसान पशुपालकों को उचित मुआवजा देना चाहिए।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close